5 Dariya News

सरकार ने लोकपाल का उद्देश्य नष्ट कर दिया : प्रशांत

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली 21-Feb-2014

आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य प्रशांत भूषण ने कहा है कि सरकार ने स्वतंत्र जांच मशीनरी मुहैया न कराकर जन लोकपाल का उद्देश्य नष्ट कर दिया है। प्रशांत भूषण ने कहा, "सरकारी लोकपाल में कई ऐसी बातें हैं, जो उपयोगी हैं। लेकिन जब आप एक स्वतंत्र जांच मशीनरी नहीं मुहैया करा रहे हैं तो जन लोकपाल की आत्मा समाप्त हो गई।"प्रशांत ने कहा, "जब आप उसे सरकार नियंत्रित मशीनरी पर निर्भर रहने के लिए मजबूर करते हैं, तो आप एक तरह से जन लोकपाल के उद्देश्य को नष्ट कर देते हैं।"प्रशांत भूषण जिंदल स्कूल ऑफ गवर्नमेंट एंड पब्लिक पॉलिटिक्स द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में बोल रहे थे। संगोष्ठी का विषय था- फाइटिंग करप्शन : इफेक्टिव करप्शन इरेडिकेटिंग स्ट्रैटजीज। उल्लेखनीय है कि संसद ने बीते दिसंबर में लोकपाल विधेयक पारित किया है, जिसमें भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए लोकपाल के गठन का प्रावधान है।