5 Dariya News

जिला प्रशासनिक परिसर में श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को समर्पित फलदार पौधों का बाग लगाया

जिले के गाँवों में 5 लाख 70 हजार पौधे लगाने का काम तेजी से जारीः डिप्टी कमिश्नर -ठोस कूड़ा प्रबंधन नियमों की पालना सख्ती से की जाएः कुमार अमित

5 Dariya News

पटियाला 06-Aug-2019

पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को बड़े पैमाने पर मनाने के लिए साल भर चलने वाले बनाए गए कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत वातावरण की स्वच्छता के लिए पौधे लगाने के अभियान में जिला प्रशासनिक परिसर पटियाला के ब्लाक -डी के पीछे की तरफ गुरू का बाग लगाया गया। आज इस बाग में फलदार पौधे लाने की शुरुआत डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित और एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू ने संयुक्त रूप से की है।वन विभाग, बागबानी विभाग और समाज सेवी संस्था बसंत ऋतु यूथ क्लब के सहयोग से विकसित किये गए इस बाग में विभिन्न किस्मों के फलदार पौधे लगाए गए। इस मौके जिला प्रशासनिक परिसर में सेवा निभा रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को खाली पड़े स्थानों और अपने घरों में लगाने के लिए परंपरागत किस्म के फलदार पौधे भी बाँटे गए।इस मौके डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के प्रगतिशील नेतृत्व में पटियाला जिले के 1038 गाँवों में 550 पौधे प्रति गाँव लगाने के अभियान के अंतर्गत करीब 5 लाख 70 हजार पौधे लगाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। इस के अतिरिक्त गाँवों, शहरों में खाली स्थानों में नानक बगीचे भी विकसित किए जा रहे हैं, जहाँ फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। श्री कुमार अमित ने इस मौके डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों सहित बसंत ऋतु यूथ क्लब, जिनकी तरफ से इस गुरू के बाग को विकसित किया जा रहा है, के योगदान की प्रशंसा भी की।श्री कुमार अमित ने कहा कि मुख्य मंत्री के निर्देषों पर श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित जिला प्रशासनिक परिसर में सफाई मुहिम भी चलाई जा रही है, जिस के लिए यहाँ सेवा निभा रहे अधिकारी और कर्मचारी अपने घरों और दफ्तरों में दो -दो कूड़ा दान लगाएं जिससे गीले और सूखे कूड़े को अलग -अलग संभाल कर ठिकाने लगाया जा सके। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशासनिक परिसर में प्लास्टिक का प्रयोग कम किया  जाए क्योंकि कुछ समय बाद इस परिसर को प्लास्टिक मुक्त ऐलान कर दिया जायेगा।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ठोस कूड़ा प्रबंधन नियमों की पालना सख्ती के साथ की जाये क्योंकि इसके अंतर्गत हर व्यक्ति को अपना कूड़ा खुद संभालना है और इसके लिए 31 अगस्त तक ऐसे प्रबंध कर लिए जाएँ क्योंकि 1 सितम्बर से निरीक्षण होगा और नियमों का उल्लंघन  सामने आने पर भारी जुर्माने होंगे।इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (जरनल) श्री शौकत अहमद परे ने बताया कि इस बाग में 113 पौधे लगाए गए हैं, जिनमें 92 अमरूद और बाकी आम, बिल, जामुन सहित अन्य  फलदार पौधे शामिल हैं। जबकि जामुन, सुहंजना, बिल, करौंदा, आलू बुखारा सहित अन्य परंपरगात पौधे बागबानी और वन विभाग की तरफ से बाँटे भी गए हैं। बसंत ऋतु यूथ क्लब के प्रधान श्री राजेश शर्मा ने क्लब की पौधे लगाने की गतिविधियों बारे जानकारी दी।समागम मौके सहायक कमिश्नर (यू.टी.) श्री टी.बैनिथ, एस.डी.एम. पटियाला स. रवीन्द्र सिंह अरोड़ा, सहायक कमिश्नर (जरनल) श्रीमती इष्मत विजय सिंह, सहायक कमिशनर (शिकायत) मिस इनायत, डी.आर.ओ. स. हरशरनजीत सिंह, डी.एफ.ओ. स. हरभजन सिंह, बागबानी अफसर डा. हरिन्दरपाल सिंह, डा. अवनिन्दर सिंह मान समेत बसंत ऋतु यूथ क्लब के सदस्य और जिला प्रशासनिक परिसर के विभिन्न विभागों में तैनात कर्मियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई और पौधारापण भी किया।