5 Dariya News

पटियाला के डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी ने जिले में पढ़ रहे जम्मू कश्मीर के विद्यार्थियों के साथ की मुलाकात

हर तरह की मदद देने का दिया भरोसा

5 Dariya News

पटियाला 05-Aug-2019

पटियाला के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जम्मू कश्मीर में पैदा हुए मौजूदा हालातों के मद्देनजर पंजाब के सभी जिलों के सिविल और पुलिस अधिकारियों को उनके संबंधित जिलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे जम्मू कश्मीर के विद्यार्थियों के साथ तुरंत संवाद करने के आदेश दिए हैं।जिसके चलते पटियाला के डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित, एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्री शौकत अहमद परे ने जिले के राजपुरा शहर में पढ़ रहे कश्मीरी विद्यार्थियों के साथ मुलाकात करके उन्हें विश्वास दिलाया है, कि जिला प्रशासन उनके साथ है और उन्हें किसी भी किस्म की परेशानी पेश नहीं आने दी जाएगी। डिप्टी कमिश्नर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जम्मू कश्मीर के विद्यार्थियों को हर तरह की मदद उपलब्ध करवाई जाएगी और विद्यार्थियों को इमरजेंसी नंबर भी मुहैया करवाया जाएगा।इस अवसर पर एसएससी स. मनदीप सिंह सिद्धू ने विद्यार्थियों को सचेत रहने की अपील करते कहा कि किसी भी तरह की सोशल मीडिया पर आने वाली अफवाहों या हो रहे दुषप्रचार से सुचेत रहा जाए और किसी भी व्यक्ति से अनावश्यक बहस करने से गुरेज किया जाए। स.सरदार ने विद्यार्थियों को पुलिस का टोल फ्री नंबर देते कहा कि यदि किसी विद्यार्थी को किसी भी तरह की मुश्किल पेश आती है तो वह पुलिस को टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इस पर पुलिस की ओर से तुरंत करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पटियाला में माहौल पूरी तरह शांत है और सोशल मीडिया पर हो रहे गलत प्रचार से चौकन्ना रहने की जरूरत है।विद्यार्थियों के साथ मुलाकात के अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्री शौकत अहमद ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अभी टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं बंद होने के कारण संपर्क करना संभव नहीं है। सेवाओं के शुरू होते ही सभी विद्यार्थियों का संपर्क अपने परिवारों के साथ करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात ठीक है और किसी प्रकार की घबराहट करने की जरूरत नहीं है।इस अवसर पर एसडीएम  रजनीश अरोड़ा, आकाशदीप सिंह  तहसीलदार राजपुरा सहित सिविल और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।