5 Dariya News

विधायक और डीसी ने मल्लांवाला से नशे के खिलाफ जन आंदोलन की शुरूआत की

मल्लांवाला के सरकारी अस्पताल में ओट्स क्लीनिक का उद्घाटन, सुबह 8 से 11 बजे तक नशे से पीड़ित मरीजों को मिलेंगी दवाईयां

5 Dariya News

फिरोजपुर 31-Jul-2019

नशे की समस्या के खिलाफ बुधवार को जीरा विधानसभा हलके के विधायक कुलबीर सिंह जीरा और डिप्टी कमिश्नर चंद्र गैंद ने संयुक्त रूप से जन आंदोलन की शुरूआत मल्लांवाला कस्बे से की। यहां सरकारी अस्पताल में ओट्स क्लीनिक का उद्घाटन किया गया, जहां रोज सुबह 8 से 11 बजे तक नशे से पीड़ित मरीजों को दवाईयां मिलेंगी। विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने इस सेंटर के लिए डिप्टी कमिश्नर चंद्र गैंद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पहले यहां के लोगों को दवाई के लिए 20 से 30 किलोमीटर तक का सफर तय करके या तो फिरोजपुर शहर या जीरा या फिर मक्खू तक जाना पड़ता था। मगर अब इलाके में ही ओट्स सेंटर खुलने से लोगों को यहीं पर दवाईयां मिलने लगेंगी, जिससे इलाके में चल रहे नशा विरोधी अभियान को बल मिलेगा। डिप्टी कमिश्नर चंद्र गैंद ने नशे के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि ये आंदोलन विधायक कुलबीर सिंह जीरा की रहनुमाई में शुरू किया जाएगा और नशा रोकू कमेटी का नाम अब नशा विरोधी जन आंदोलन कमेटी होगा। विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने नगर काउंसिल के सभी 13 वार्डों के पार्षदों से अपने-अपने वार्ड में नशा बेचने वाले लोगों की सूचीयां तैयार करने के लिए कहा। 

उन्होंने कहा कि पार्षद पार्टीबाजी से ऊपर उठकर नशे की जंग में शामिल हों और उन्हें जल्द से जल्द नशा बेचने वालों की सूचीयां मुहैया करवाएं ताकि इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। डिप्टी कमिश्नर चंद्र गैंद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ वह खुद को लाचार या मजबूर न महसूस करें। उन्होंने गांव के कुछ बुजुर्गों पर मंच पर बुलाते हुए कहा कि आज भी इन बुजुर्गों में इतनी ताकत है कि नशे बेचने वालों को काबू कर सकते हैं। डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से आह्वान किया कि अपने बच्चों को बचाने के लिए खुद ही आगे आएं और नशा बेचने वालों को बेनकाब करें। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालो को इलाके के सभी लोग मिलकर काबू कर लें, उनकी वीडियो बनाएं और उन्हें पुलिस के हवाले करें। अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो ये वीडियो एरिया एमएलए या उनके पास भेजें, वह सुनिश्चित करेंगे कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने ऐलान किया कि जल्द ही मल्लांवाला में सरकारी अस्पताल की नई बिल्डिंग का नींव पत्थर रखकर यहां काम शुरू किया जाएगा और लोगों को नया अस्पताल समर्पित किया जाएगा। इस मौके पर सतकार कमेटी के प्रधान गुरभेज सिंह जैमलवाला, नगर पंचायत मल्लांवाला के प्रधान रोशन लाल बिट्टा, मार्केट कमेटी से रंजीत सिंह, सरपंच हरभजन सिंह, सरपंच बलविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, सुरजीत सिंह समेत बड़ी तादाद में इलाके के लोग मौजूद थे।