5 Dariya News

म्यांमार : खदान में भूस्खलन से 18 मरे, बचाव अभियान जारी

5 Dariya News

यंगून 29-Jul-2019

उत्तरी म्यांमार में स्थित हरिताश्म की एक खदान के अंदर हुए हादसे के बाद मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान सोमवार को भी जारी है। खदान से अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं। अग्निशमन विभाग के अनुसार, उत्तरी राज्य काचिन के काइन चांग गांव के पास स्थित खदान में रविवार को भूस्खलन हो गया।अधिकारियों ने बताया कि याजा हतर्नी जेड माइनिंग कंपनी के 15 कर्मचारी और सुरक्षा के लिए तैनात तीन पुलिसकर्मी भूस्खलन में मारे गए, जबकि दो अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं।समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि मलबे में फंसे लोगों की तलाश और उनके बचाव के लिए अभियान अभी भी जारी है।गौरतलब है कि म्यांमार में इस तरह की खदानों के अंदर दुर्घटनाएं होना एक सामान्य घटना है। यहां अप्रैल में भी हपाकंट नामक क्षेत्र में स्थित एक खदान में हुए भूस्खलन में 54 लोगों की मौत हो गई थी।