5 Dariya News

कैबिनेट मंत्रियों की हाजिऱी में कृष्ण कुमार बावा ने पंजाब राज्य उद्योग विकास निगम के चेयरमैन का पद संभाला

नव नियुक्त चेयरमैन बावा ने पंजाब के औद्योगिक विकास को गतिशील और पारदर्शी दिशा देने का वादा किया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 24-Jul-2019

उद्योग मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा और सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशु की उपस्थिति में श्री कृष्ण कुमार बावा ने आज पंजाब राज्य उद्योग विकास निगम के चेयरमैन का पद संभाल लिया। आज यहाँ उद्योग भवन में हुए साधारण परन्तु प्रभावशाली समागम के दौरान पद संभालते हुए श्री बावा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद किया और मिली जि़म्मेदारी को निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का वादा किया।श्री बावा ने कहा कि पंजाब के ग्रामीण विकास के लिए कस्बों में ओद्योगिक विकास करने की ज़रूरत है, इस सम्बन्धी मुख्यमंत्री जी और उद्योग मंत्री श्री सुन्दर शाम अरोड़ा के दिशा-निर्देशों के अधीन पारदर्शी समर्थ नीति तैयार की जायेगी और इन्वैस्ट पंजाब के सहयोग से नये उद्यमियों को पंजाब में उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा।बाबा बंदा सिंह बहादुर फाउंडेशन और मालवा संस्कृति मंच के मौजूदा चेयरमैन और हाऊसफैड पंजाब के दो बार रह चुके श्री बावा ने स. जगदेव सिंह जस्सोवाल जी की प्रेरणा से राजनीति, समाज सेवा, ग्रामीण विकास एवं संस्कृति के क्षेत्र में सक्रियता शुरू की। गाँव रकबा (लुधियाना) में पले-बढ़े श्री बावा ने 26 साल पहले बेटियों की लोहड़ी मनानी शुरू की और हर साल वह लोहड़ी मेला लगाकर भ्रूण हत्या के खि़लाफ़ लोक आवाज़ बुलंद करते हैं। श्री बावा ने बाबा बन्दा सिंह बहादुर की कुर्बानी और ऐतिहासिक योगदान संबंधी देश विदेश में लोगों को लगातार सचेत किया और रकबा स्थित बाबा बन्दा सिंह बहादुर भवन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के बाणीकारों के चित्र आर.एम. सिंह से तैयार करवा कर शब्द प्रकाश अजायब घर के रूप में कौम को समर्पित किया है।श्री बावा के पद संभालने के मौके पर श्री अमरीक सिंह ढिल्लों, श्री राकेश पांडे, श्री गुरकीरत सिंह कोटली, श्री कुलदीप सिंह वैद, श्री सुखपाल सिंह भुल्लर, श्री सुनील दत्ती और श्री गुरप्रीत सिंह जीपी तथा पूर्व मंत्री श्री तेज प्रकाश सिंह व श्री मलकीत सिंह दाखा उपस्थित थे।