5 Dariya News

बैडमिंटन : जापान ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे सिंधु, प्रणॉय

5 Dariya News

टोक्यो 24-Jul-2019

पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय अपने-अपने पहले दौर के मुकाबले जीतकर यहां जारी 750,000 डॉलर की इनामी राशि वाले जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं जबकि किदांबी श्रीकांत पहले ही दौर में बाहर हो गए। हाल में इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पांचवीं सीड सिंधु ने बुधवार को महिला एकल के अपने पहले मैच में चीन की हेन यूएई को 37 मिनट में 21-9 21-17 से मात दी। इस जीत के साथ ही सिंधु ने यूएई के खिलाफ 2-0 का करियर रिकॉर्ड कर लिया है। भारतीय खिलाड़ी ने 2017 के चीन ओपन में भी यूएई को मात दी थी। दूसरे दौर में सिंधु का सामना वर्ल्ड नंबर-20 जापान की आया ओहोरी से होगा, जिनके खिलाफ सिधु का 7-0 का एकतरफा रिकॉर्ड हैं। पुरुष एकल में प्रणॉय भी अपने अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं। प्रणॉय ने हमवतन किदांबी श्रीकांत को 13-21, 21-11, 22-20 से पराजित किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला करीब एक घंटे तक चला। आठवीं सीड, श्रीकांत ने शानदार शुरूआत करते हुए पहले गेम में जीत दर्ज करके मुकाबले में बढ़त बना ली। हालांकि, प्रणॉय वापसी करने में कामयाब रहे और अगले दो सेट जीतकर दूसरे दौर में जगह बनाई। इस मैच से पहले दोनों खिलाड़ियों ने पांच बार एक-दूसरे का सामना किया था जिसमें श्रीकांत ने चार बार बाजी मारी थी। दूसरे दौर में प्रणॉय के सामने डेनमार्क के रासमस गेमके की चुनौती होगी, जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी पहली बार कोर्ट पर उतरेंगे। श्रीकांत के अलावा समीर वर्मा भी पहले दौर की बाधा पार करने में विफल रहे। समीर को पहले दौर में डेनमार्क के एंडर्स एंटरसन के हाथों 17-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पहले दौर में इंग्लैंड के मार्कस एलिस और क्रिस लेंड्रिग को 43 मिनट में 21-16 21-17 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। मिश्रित युगल वर्ग में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को भी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को चीन के झेंड सी वेई और हुआंग या क्वियोंग की जोड़ी ने 21-11, 21-14 से पराजित किया। महिला एकल में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को कोरिया की किम सो यियोंग और कोंग सी योंग के हाथों 16-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।