5 Dariya News

पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात

कई अहम मसले उठाए

5 Dariya News

चंडीगढ़ 24-Jul-2019

पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने आज नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पंजाब राज्य से सम्बन्धित कई अहम मसले प्रधानमंत्री के सामने उठाए।मुलाकात सम्बन्धी जानकारी देते हुए श्रीमती गुलाटी ने बताया कि आधे घंटे तक इस मुलाकात के दौरान उन्होंने विदेशी दूल्हों द्वारा विवाह करके छोड़ी गई लड़कियों का मुद्दा विशेष तौर पर उठाया और माँग की कि इस सम्बन्धी कोई ऐसी नीति तैयार की जाये कि कोई भी एन.आर.आई. देश की लड़कियों के साथ विवाह के नाम पर धोखा न कर सके।उन्होंने बताया कि इसके अलावा उन्होंने गीतों और फिल्मों के द्वारा महिलाओं के मान सम्मान को चोट पहुँचाने का भी मसला उठाया और माँग की कि हरेक राज्य में गीतों के लिए फिल्मों की तजऱ् पर एक सैंसर बोर्ड की स्थापना की जाये और उसमें महिला आयोग के प्रतिनिधि को ज़रूर शामिल किया जाये।श्रीमती गुलाटी ने बताया कि बीते दिनों पंजाब राज्य आयोग द्वारा गायक हनी सिंह के विरुद्ध की गई कार्यवाही संबंधी भी जानकारी हासिल की गई।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा पूरी बातचीत के दौरान सकारात्मक समर्थन दिया गया और भरोसा दिलाया कि इन मसलों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करेंगे।