पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह और श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक कर  मॉनसून सीजन के मद्देनजर भाखड़ा डैम की स्थिति का जायजा लिया। राणा" /> राणा के.पी. सिंह, मनीष तिवारी ने बीबीएमबी अधिकारियों से बैठक कर भाखड़ा की स्थिति का जायजा लिया
5 Dariya News

राणा के.पी. सिंह, मनीष तिवारी ने बीबीएमबी अधिकारियों से बैठक कर भाखड़ा की स्थिति का जायजा लिया

5 Dariya News

रोपड़ 21-Jul-2019

पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह और श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक कर  मॉनसून सीजन के मद्देनजर भाखड़ा डैम की स्थिति का जायजा लिया। राणा और तिवारी ने बीबीएमबी के अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की, जिन्होंने डैम में मौजूदा पानी के हालातों और बिजली के उत्पादन के बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दी।इस अवसर पर बोलते हुए, तिवारी ने बीबीएमबी के अधिकारियों की ओर से राज्य के अधिकतर हिस्सों में पानी की उचित सप्लाई सुनिश्चित करने हेतु, ऊपर मेनेजमेंट से लेकर निचले स्तर पर वर्करों तक किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।तिवारी ने याद किया कि किस प्रकार स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर नेहरू देश के अलग-अलग हिस्सों में डैम बनाने की सोच रखते थे और पंजाब उनकी प्राथमिकताओं में सबसे आगे था।उन्होंने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि पंडित जी की यहां भाखड़ा डैम स्थापित करने की सोच ना होती, तो क्या पंजाब आज जैसा होता। उन्होंने कहा कि गिरते भूजल स्तर और पानी के अन्य स्रोंतों में आ रही कमी के मद्देनजर, जल की बचत और संभाल बड़ी चुनौती बनती जा रही है व बीबीएमबी की जिम्मेदारी बढ़ गई है।बाद में राणा व तिवारी ने आसपास के इलाकों का दौरा किया और अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की। उन्होंने हालातों पर सन्तुष्टि जाहिर की और यहां अधिकारियों की ओर से किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की।उन्होंने डैम के निकट कुछ पेड़ भी लगाए।बैठक में अन्यों के अलावा, बीबीएमबी के सदस्य सिंचाई गुलाब सिंह नरवाल, चीफ इंजीनियर जनरेशन बलबीर सिंह भी मौजूद रहे।