स्थानीय" /> परिवहन मंत्री द्वारा बसों के किलोमीटर हर स्थिति में तय करने को यकीनी बनाने के निर्देश
5 Dariya News

परिवहन मंत्री द्वारा बसों के किलोमीटर हर स्थिति में तय करने को यकीनी बनाने के निर्देश

बसों के सही ढंग से रख रखाव पर बल

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ 30-Aug-2012

पंजाब के परिवहन मंत्री अजीत सिंह कोहाड़ ने पंजाब रोडवेज़ और पंजाब रोड़ परिवाहन निगम को ओर बेहतर करने के लिए बसों के किलोमीटर हर हालात में तय करने को यकीनी बनाने और उनको सही ढंग से चलाने पर बल दिया है। स्थानीय पंजाब भवन में पंजाब रोडवेज और पी.आर.टी.सी.के महा प्रंबधको की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कोहाड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बसें किसी भी स्थिति में बस अडडे और वर्कशापों में खडी न रहे और यह सवारियों को लाने ले जाने संबधी निर्धारित किलोमीटर पूरे क रें ताकि वितीय स्थितियों में सुधार आ सके। बसों के सही ढंग से रखरखाव की जरूरत पर बल देते है परिवहन मंत्री ने बसों की पूरी तरह सफाई रखने ,बसों की मुरम्मत समय पर करवाने और बसों के आने जाने के निर्धारित समय के पांबद रहने को पूरी तरह यकीनी बनाने के लिए निर्देश दिये। 

उन्होने अधिकारियों को निश्चित लक्ष्य प्राप्त करने के लिएपूरी लगन और मेहनत से कार्य करने के लिए कहा ताकि राज्य के लोगों को ओर गुणत्मक सार्वजनिक परिवहन सुविधाए उपलब्ध करवाई जा सकें।.कोहाड ने स्टाफ की रैशनलाईजेशन करने और उपलब्ध स्टाफ की सही ढंग से प्रयोग करने के लिए महाप्रंबधकों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ड्राइवरों और कंडक्टरों द्वारा सवारियों से सम्मान से पेश आने को यकीनी बनाया जाए। उन्होने कहा कि सवारियों से गलत व्यवहार करने की उनके पास कोई भी शिकायत नही आनी चाहिए और यदि किसी सवारी से गलत व्यवहार करता है तो उस विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।इससे पहले परिवहन सचिव  मनदीप सिंह ने रोडवेज एवं पी आर टी सी के मैनेजर  डी पी एस खरबंदा ने पैप्सू रोडवेज परिवहन की प्रगति रिपोर्ट पेश की। इस अवसर पर पी आर टी सी के चेयरमैन  रणजीत सिंह वालिया ने भी अपने विचार पेश किये। बैठक में पंजाब रोडवेज एवं पी आर टी सी के सभी जनरल मैनेजर उपिस्थत थे।