5 Dariya News

राज्यपाल ने किया लालनाथ हिन्दू महाविद्यालय रोहतक के सभाकार का शुभारम्भ

5 Dariya News

रोहतक 15-Jul-2019

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज रोहतक के लालनाथ हिन्दू महाविद्यालय में नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों में अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य और अच्छे संस्कार का निर्माण करना है।उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र सेवा, भारत की संस्कृति और चिन्तन का भी समावेश होना आवश्यक है। उन्हांने कहा क रोहतक ज़िला पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की भूमि के रुप में विख्यात है और कॉलेज से भी खेल क्षेत्र में अनेक खिलाड़ियों ने हरियाणा का नाम रोशन किया है।राज्यपाल ने कहा कि शिक्षण संस्थानों से ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण होना चाहिए, जिसमें एक व्यक्ति दूसरे के सुख दर्द को समझने की सूझ रखता हो और सामूहिक कल्याण से विश्व कल्याण की भावना से ओतप्रोत हो। उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरू रहा है और यहां के शिक्षाविदों और मनीषियों ने सदा परोपकार और सामूहिक कल्याण की बात कही है।रोहतक के सांसद डॉ. अरविन्द शर्मा ने कहा कि कॉलेज के विकास में शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग का अहम् योगदान रहा है। आपातकाल में कॉलेज प्रबन्धन के शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग के लोगों को जेल जाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह कॉलेज निरन्तर विकास कर रहा है।हरियाणा के सहकारिता एवं स्थानीय निकाय राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि लालनाथ हिन्दू कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में आज पूरे प्रदेश में अपना विशेष स्थान रखता है जो विद्यार्थियों को गुणात्मक और रोज़गारमूलक शिक्षा प्रदान कर रहा है।उन्होंने कहा कि कॉलेज के संस्थापक डॉ. मंगल सेन ने शिक्षा के प्रसार और प्रचार के लिए कॉलेज की स्थापना की।प्रधान हिन्दू एजुकेशन सोसायटी राजेश सहगल ने इस अवसर पर मुख्यातिथि का स्वागत किया और लालनाथ हिन्दू कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विजय कुमार ने कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला।