5 Dariya News

हिमाचल विधानसभा प्राक्कलन समिति ने धर्मशाला में की विकास कार्यों की समीक्षा

5 Dariya News

धर्मशाला 11-Jul-2019

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष रमेश ध्वाला ने धर्मशाला में कांगड़ा जिला में चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं के कार्य को प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए।समिति अध्यक्ष रमेश चन्द ध्वाला क साथ समिति सदस्य जगत सिंह नेगी, राजेन्द्र राणा, नरेन्द्र ठाकुर, आशीष बुटेल, सुरेन्द्र शौरी, बैठक में उपस्थित रहे।रमेश ध्वाला ने कहा कि समिति विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर रही है तथा अपनी संस्तुतियां विधानसभा के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजेगी। समिति ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, पर्यटन, विद्युत, वन, परिवहन, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं शहरी विकास विभाग तथा धर्मशाला स्मार्ट सिटी से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि नई सड़कें बनाने से पूर्व संबन्धित गांव के लोगों से बैठक करके सहमति ली जाए, ताकि सड़क निर्माण में स्थानीय लोग कोई बाधा उत्पन्न न करें। 

उन्होंने कहा कि सड़क बनाते समय नालियों का निर्माण किया जाए ताकि बारिश के कारण सड़के खराब न हो। उन्होंने विभाग को निर्देश दिये कि सड़को पर चिन्हित ब्लैकस्पॉट को दुरस्त किया जाए, ताकि सड़क के कारण बढ़ती दुर्घटनाओं पर अकुंश लग सके।उन्होंने अधिकारियों को विकास योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पुहंचाने के लिए समर्पित प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनकल्याण की अनेक योजनाएं शुरू की हैं, जरूरी है कि इनका पूरा लाभ पात्र लोगों को मिले।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे फील्ड में जाकर विकास कार्यों का स्वयं निरीक्षण करें ताकि विकास कार्यों को सही मायने में धरातल पर उतारा जा सके।समिति ने कांगड़ा जिला में पर्यटन विकास गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का स्वागत किया एवं उन्हें विश्वास दिलाया कि समिति द्वारा दिए गए सुझावों पर गहनता से गौर करने के साथ ही निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना तय की जाएगी।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा सहित जिलास्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।