5 Dariya News

जिला पुलिस की नशों के खिलाफ मुहिम, 6महीनो में काबू किये 230 दोषी

25.16 लाख की ड्रग मनी बरामद की

5 Dariya News

श्री मुक्तसर साहब 08-Jul-2019

पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से नशें खिलाफ आरंभ की मुहिम के अंतर्गत जिला श्री मुक्तसर साहब की पुलिस द्वारा चालू साल की पहली छिमाही दौरान नशों की तस्करी के 230 दोषियों को काबू करके कुल 161 मामले दर्ज किये हैं। यह जानकारी जिले के एस.एस.पी. सः मनजीत सिंह ढेसी ने दी है।एस.एस.पी. सः मनजीत सिंह ढेसी ने बताया कि पुलिस की तरफ से नशों खिलाफ पूरी चौकसी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में 1जनवरी से 7जुलाई 2019 तक 33.945 किलो अफीम, 281.800 किलो पोस्त, 74785 नशीली गोलियाँ और कैप्सूल, 1.082 किलो हेरोइन, 81 शीशियां और 230 किलो पोस्त के पौधे बरामद किये हैं। जिला पुलिस की तरफ से इस समय दौरान 25,16,340 रुपए की ड्रग मनी भी दोषियों से बरामद की गई गई है। जिला पुलिस की तरफ से जहाँ एक तरफ नशो के तस्करों खिलाफ मुहिम आरंभ की हुई है वही नौजवानों को नशें के चंगुल में से निकालने के लिए भी उपराले किये जाते हैं। इस लिए पुलिस की तरफ से जिले के सभी 10 पुलिस थानों के क्षेत्र में लगातार जागरूकता सैमीनार लगाए जा रहे हैं और लोगों को नशों खिलाफ लामबंद किया जा रहा है। इन कैंपों में दी जा रही प्रेरणा के साथ जहाँ नशे से पीडित लोग नशा छोड़ने के लिए आगे आ रहे हैं वही नशे बेचने वालों के खिलाफ सूचना भी उपलब्ध करवा रहे हैं। लोगों से प्राप्त सूचना के साथ पुलिस को भी नशों के तस्करों खिलाफ कार्यवाही करने में आसानी हो रही है। 

एस.एस.पी. को सीधे वटसअप्प नंबर पर दी जा सकती है सूचना

जिले के पुलिस प्रमुख की तरफ से आम लोगों के लिए अपना एक वटसअप्प नंबर 80542 00166 जारी किया गया है। इस नंबर पर जिला श्री मुक्तसर साहब का कोई भी नागरिक वटसअप्प संदेश के द्वारा नशे बेचने वालों की सूचना सीधे जिले के एस.एस.पी. सः मनजीत सिंह ढेसी को दे सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाती है। 

मैडीकल नशे की बिक्री सम्बन्धित दे इस नंबर पर शिकायत

दूसरी तरफ पंजाब सरकार की तरफ से मैडीकल नशो की बिक्री रोकने के लिए भी एक हेल्पलाइन नंबर 98152 06006 जारी किया गया है जिस पर इलाको में बिक रहे मैडीकल नशे की सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाती है। मैडीकल नशे सम्बन्धित सूचना ईमेल चनदरंइकतनहेबवदजतवसवतह/हउंपसण्बवउ पर भी दी जा सकती है।