5 Dariya News

तेलंगाना विधेयक पर चर्चा हुई तो किरण रेड्डी देंगे इस्तीफा

5 दरिया न्यूज

हैदराबाद 16-Feb-2014

आंध प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी संसद में तेलंगाना विधेयक पर चर्चा शुरू होने के साथ ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। उनके करीबी मंत्री ने इस आशय का खुलासा रविवार को किया। सीमांध्र (रायल सीमा एवं तटीय आंध्र) से आने वाले राज्य मंत्री ई प्रताप रेड्डी ने किरण कुमार से मुलाकात के बाद बताया कि मुख्यमंत्री राज्य के बंटवारे के खिलाफ हैं। वे एक नई पार्टी भी शुरू करेंगे।संसद में तेलंगाना विधेयक पारित कराने के केंद्र सरकार के तेज होते प्रयास के बीच मुख्यमंत्री ने सीमांध्र के मंत्रियों व विधायकों के साथ बैठक कर भावी रणनीति पर विचार किया।प्रताप रेड्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि विधेयक संसद में पेश नहीं हुआ है।एक अन्य मंत्री एस. शैलजानाथ ने कहा कि किरण रेड्डी तेलंगाना विधेयक पर चर्चा शुरू होने के साथ इस्तीफा दे देंगे। केंद्र सरकार पर राज्य बंटवारे के मुद्दे पर पूर्वाग्रही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य के सांसदों पर संसद में हमला होना इसी पूर्वाग्रह को दर्शाता है।बैठक में शामिल होने वाले 21 विधायकों में चार मंत्री भी शामिल थे।