5 Dariya News

75 फल और सब्ज़ी मंडियों की अचानक जांच

113.35 क्विंटल न खाने योग्य फल और सब्जियाँ की गई नष्ट, अमृतसर से 40 क्विंटल न खाने योग्य फल और सब्जियाँ बरामद

5 Dariya News

अमृतसर 03-Jul-2019

तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत डिविजऩ, जि़ला और मार्केट कमेटी स्तर पर गठित की गई टीमों द्वारा आज राज्य की 75 फल और सब्ज़ी मंडियों में अचानक जांच की गई। यह जानकारी तंदुरुस्त पंजाब मिशन के डायरैक्टर  काहन सिंह पन्नू ने दी। स्वास्थ्य विभाग और बाग़बानी विभाग के अधिकारियों द्वारा साझे तौर पर सड़े-गले और ग़ैर-कुदरती ढंग से पकाए गए फल और सब्जिय़ां (न खाने योग्य) के लिए मंडियों की चैकिंग की गई।श्री पन्नू ने बताया कि जांच के दौरान 113.35 क्विंटल के करीब न खाने योग्य फल और सब्जियाँ बरामद हुई जिनको मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जिसमें 40 क्विंटल फल और सब्जियाँ अकेले अमृतसर जि़ले में से बरामद हुई।फिऱोज़पुर में 2.0 क्विंटल न खाने योग्य फल-सब्जियाँ, बठिंडा में 2.10 क्विंटल आम, 1.5 क्विंटल पपीता, 1.30 क्विंटल सब्जियाँ, रामपुरा फूल से 3.1 क्विंटल फल और सब्जियाँ, फऱीदकोट से 0.90 क्विंटल फल और सब्जियाँ, जगराओं से 1.65 क्विंटल फल-सब्जियाँ, मानसा से 2.0 क्विंटल फल -सब्जियाँ, सरदूलगढ़ से 2.50 क्विंटल सब्जियाँ और 0.50 क्विंटल फल, लुधियाना से 0.85 क्विंटल पपीता,0.30 क्विंटल आम, 1.00 क्विंटल प्याज़ और 0.47 क्विंटल टमाटर बरामद हुए जबकि खन्ना मंडी से 1.00 क्विंटल न खाने योग्य पपीता बरामद किया गया।इसी तरह होशियारपुर से 7.0 क्विंटल केला, 1.5 क्विंटल अनार, मोगा में से 0.50 क्विंटल पपीता, रूपनगर से 3.60 क्विंटल सब्जियाँ, आनन्दपुर साहिब से 1.50 क्विंटल पपीता, बलाचौर से 7 क्विंटल सब्जियाँ, बटाला से 0.76 क्विंटल फल-सब्जियाँ और पटियाला से 2.30 क्विंटल फल-सब्जियाँ, फगवाड़ा से 2 क्विंटल आलू, पातड़ां से 3 क्विंटल सब्जियाँ, खरड़ से 50 किलो पपीता और 10 किलो ख़ुबानी, सब्ज़ी मंडी भवानीगढ़ से 25 किलो आम और 1 क्विंटल आलू, सुनाम से 1 क्विंटल आम, 1 क्विंटल केला, 50 किलो नींबू और 50 किलो टमाटर, सरहिन्द से 1 क्विंटल बंदगोभी और 2 क्विंटल लौकी और मलेरकोटला से 3 क्विंटल न खाने योग्य फल-सब्जियाँ बरामद की गई।