5 Dariya News

डोनाल्ड ट्रंप ने कोरियाई सीमावर्ती गांव में किम जोंग-उन से मुलाकात की

5 Dariya News

सियोल 30-Jun-2019

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने रविवार को असैन्यकृत क्षेत्र (डीएमजेड) के सीमावर्ती गांव पनमुनजोम में मुलाकात की, जो उत्तर और दक्षिण कोरिया को अलग करता है। फरवरी में वियतनाम के हनोई में मुलाकात के बाद दोनों की यह पहली मुलाकात है। हनोई में दोनों की मुलाकात बेनतीजा रही थी।पिछले साल जून में सिंगापुर में अपनी पहली ऐतिहासिक बैठक के दौरान ट्रंप और किम पहली बार आमने-सामने आए थे।दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर आए ट्रंप ने बैठक के बाद मीडिया से कहा कि 'दोनों कोरियाई देशों को बांटने वाली रेखा को पार करना उनके लिए सम्मान की बात है।' जबकि किम ने इसे 'एक ऐतिहासिक क्षण' के तौर पर माना। ट्रंप ने किम को अमेरिका आने का निमंत्रण भी दिया लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि किम ने इसे स्वीकार किया है या नहीं।अगर किम इसे स्वीकार कर लेते हैं तो यह पहली बार होगा जब कोई उत्तर कोरियाई नेता अमेरिका का दौरा करेगा।डीएमजेड में बैठक के बाद दोनों नेता दक्षिण कोरिया की सीमा में दाखिल हुए।

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ यहां राष्ट्रपति आवास में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन ने ट्रंप-किम बैठक की पुष्टि की थी।मून ने कहा कि उन्हें भी डीएमजेड में आमंत्रित किया गया है, लेकिन किम के साथ उनकी 'बातचीत' बाद में होगी।