5 Dariya News

साख संकट से आम निवेशक मुश्किल में : रणदीप सिंह सुरजेवाला

5 Dariya News

नई दिल्ली 24-Jun-2019

आगामी बजट से पहले कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में निवेश की कमी की वजह से आम निवेशक मुश्किल में हैं। आम बजट 2019-20 लोकसभा में पांच जुलाई को पेश होगा। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट के जरिए कहा, "लेहमान संकट के एक साल बाद 11 कंपनियों का 1000 अरब रुपये से ज्यादा धन नष्ट हो गया जिसका खामियाजा साधारण निवेशकों को भुगतना पड़ा।"उन्होंने कहा कि आईएलएंडएफ के वाणिज्यिक पत्रों में पिछले साल चूक उजागर होने के बाद गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में तरलता का संकट पैदा हुआ, जिसे भारत के लेहमान संकट के रूप में जाना जाता है।उन्होंने कहा कि 2,030 अरब के बकाये बांडों का पुनर्वित्तीयन बड़ी चुनौती है। अर्थव्यवस्था को सुस्ती के दौर से उबारने के उपायों की जरूरतों को लेकर अपनी बात दोहराते हुए सुरजेवाला ने कहा, "हमें यह देखने का इंतजार है कि सरकार/आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) इससे उबरने के लिए क्या कदम उठाती है।"उन्होंने कहा कि साख संकट काफी बढ़ गया है और गैर-बैंकिंग कर्जदाताओं के वित्तपोषण की लागत भी बढ़ गई है जिससे हालात बदतर हो गए हैं।