5 Dariya News

अमेरिका के आर्थिक व्यापारिक तनाव भड़काने से वैश्विक अर्थतंत्र को खतरा : सीताराम येचुरी

5 Dariya News

बीजिंग 23-Jun-2019

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने हाल में चीनी संवाददाता को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि अमेरिकी सरकार का व्यापारिक प्रभुत्ववाद और एकतरफवाद खुद के लिए ही नुकसानदायक नहीं, बल्कि दुनिया के समग्र विकास की प्रवृत्ति पर भी इसका गंभीर प्रभाव पड़ेगा। येचुरी ने कहा, "अगर अमेरिका सरकार ने अपने देश में चीनी वस्तुओं पर लगातार टैरिफ बढ़ाया, तो खुद प्रभावित होगा, नतीजतन अमेरिकी आर्थिक वृद्धि गिर जाएगी और बड़ी मात्रा में रोजगार का पद खो जाएगा। अमेरिका सरकार के चीन के प्रति आर्थिक व्यापारिक तनाव भड़काने और भारत के प्रति उदार नीति को रद्द करने से उसकी संकीर्ण सोच जाहिर हुई है। भूमंडलीकरण के युग में किसी भी देश का विकास वैश्विक व्यवस्था से अलग नहीं हो सकता।"येचुरी ने बल देते हुए कहा, "अमेरिका के व्यापारिक साथियों पर टैरिफ बढ़ाने की कार्रवाई अंतर्राष्ट्रीय मापदंड का उल्लंघन है। आर्थिक समुदायों के बीच आर्थिक व्यापारिक तनाव का समाधान खास अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के समन्वय में है, न कि व्यापारिक युद्ध करने के तरीके से। वर्तमान में अमेरिका की कार्रवाई बहुत खतरनाक है।"