5 Dariya News

पंजाब के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मेघालय के गृह मंत्री के साथ मुलाकात

उत्तर -पूर्वी राज्य में बसे सिखों का मसला जल्द और सुखदायक ढंग से हल करने की अपील

5 Dariya News

शिलौंग 20-Jun-2019

उत्तर -पूर्वी राज्य के दौरे के दूसरे दिन पंजाब के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रात:काल मेघालय के गृह मंत्री जेम्ज़ के संगमा के साथ मुलाकात करके उनको इस काफ़ी समय से लंबित पड़े मसले का जल्द और सुखदायक हल निकालने की अपील की।प्रतिनिधिमंडल ने मेघालय सरकार द्वारा इस मुद्दे पर गठित उच्च शक्ति प्राप्त समिति को भी अपील की कि किसी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले सिख परिवारों की सभी चिंताओं को भी विचारा जाये। यह प्रतिनिधिमंडल पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से भेजा गया है जिससे शिलौंंग में बसे सिखों को धमकियां देने की रिपोर्टों के मद्देनजऱ ज़मीनी स्थिति का पता लगाया जा सके।प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री को शिलोंग के पंजाबी लेन एरीये में दशकों से रह रहे सैंकड़ों सिख परिवारों की सुरक्षा को भी यकीनी बनाने की अपील की। उन्होंने महसूस किया कि मेघालय सरकार को भाईचारे में विश्वास कायम रखने के लिए इस तरफ़ और कदम उठाए जाने चाहिएं।शिलोंग म्यूंसिपल बोर्ड की तरफ से वहाँ बसेे सिखों को जारी किये गए नोटिस के मुद्दे पर प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री को अल्पसंख्यक भाईचारे के मन में से हर किस्म की शंकाओं को दूर करने की अपील की।प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वहाँ बसे सिखों को निकालने के लिए स्थानीय अथॉरिटी की तरफ से की जाने वाली कोई भी स्वेच्छित कार्यवाही सिख भाईचारे की आज़ादी और कहीं भी जाकर बसने के अधिकार का हनन होगा।मेघालय सरकार की तरफ से स्थिति से निपटने के लिए किये गए यत्नों पर तसल्ली ज़ाहिर करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह की ओर से गृह मंत्री का धन्यवाद किया जिन्होंने संकट को टालने के लिए सक्रिय कोशिशें कीं। 

इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने कुछ ग्रुपों द्वारा और मुश्किलें खड़ी करने के लिए की जाने वाली कोशिशों पर नज़र रखने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।मीटिंग के दौरान प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने मेघालय के गृह मंत्री को कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा वहाँ के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को लिखा पत्र भी सौंपा।गृह मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि मेघालय में सिखों के हितों की रक्षा के लिए हर यत्न किया जायेगा। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को यह भी विश्वास दिलाया कि उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गठित की गई उच्च शक्ति प्राप्त समिति की तरफ से इस मुद्दे के साथ जुड़े हर पहलू को विचारा जा रहा है और कोई भी अंतिम फ़ैसला सिफऱ् इस पर ही निर्भर होगा।पाबन्दीशुदा हाईनेविटे्रप नेशनल लिब्रेशन कौंसिल द्वारा दी धमकियोंं के मुद्दे पर गृह मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि चाहे इस संगठन का कोई अस्तित्व नहीं है परन्तु फिर भी राज्य सरकार पूरी तरह चौकस है और इस सम्बन्धी सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किये जा चुके हैं। मीटिंग के दौरान श्री संगमा ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ भी फ़ोन पर बातचीत की और वहाँ बसेे परिवारों को उनकी सरकार द्वारा हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया।गृह मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को अवगत करवाया कि मुख्यमंत्री कोनराड संगमा पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ लगातार संपर्क में हैं और कैप्टन अमरिन्दर सिंह जो ख़ुद निगरानी और जायज़ा ले रहे हैं, को स्थिति बारे अवगत करवाते रहेंगे।कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा के अलावा प्रतिनिधिमंडल में संसद मैंबर जसबीर सिंह गिल, विधायक कुलदीप सिंह वैद और कुलबीर सिंह ज़ीरा शामिल हैं। विशेष सचिव योजनाबंदी डी.एस. मांगट भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं।