5 Dariya News

प्रशासकीय सुधार विभाग द्वारा उद्यम निर्माण कला पर वर्कशाप

डिजिटल पंजाब के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विचार-विमर्श

5 Dariya News

चंडीगढ़ 14-Jun-2019

डिजिटल पंजाब प्रोजैक्ट को अमल में लाने के लिए एक कदम और आगे बढ़ाते हुए राज्य के प्रशासकीय सुधारों संबंधी विभाग ने वीरवार को यहां पंजाब भवन में मुख्य सचिव करन अवतार सिंह के नेतृत्व में उद्यम निर्माण कला (इंटरप्राईज़ आर्किटेक्चर) पर वर्कशाप करवाई गई। इस वर्कशाप के दौरान राज्य के प्रशासनिक सचिव और विभागों के प्रमुख शामिल हुए और विभागों में और ज्यादा पारदर्शिता, कुशलता और जवाबदेही बनाने के लिए ‘इंडिया इंटरप्राईज़ आर्किटेक्चर ’ के नाम अधीन व्यापक ढांचे को अपनाने पर लम्बा विचार-विमर्श हुआ।प्रशासकीय सुधारों संबंधी विभाग ने दा ओपन ग्रुप के चीफ़ आर्कीटैक्ट और एसोसिएशन ऑफ इंटरप्राईज़ आर्कीटैक्टज़ (इंडिया) के प्रमुख डा. पलब्ब साहा को वर्कशाप के लिए न्योता दिया गया था जिससे अधिकारियों को ‘दा ओपन ग्रुप आर्किटेक्चर फ्रेमवर्क ’ (तोगफ) संबंधी अवगत करवाने और राज्य में उद्यम निर्माण कला के विकास पर विचारों का आदान -प्रदान करने के लिए मंच मुहैया करवाया गया।इस मौके पर डा. साहा ने इस प्रोजैक्ट की विस्तृत पेशकारी देते हुये विभागों के प्रशासनिक सचिवों और मुखियों की भूमिका को जाना। इस वर्कशाप में उद्यम निर्माण कला के ढांचे पर भाषण, तकनीकी सैशन और अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के द्वारा मामलों का अध्ययन किया गया। यह विचार -विमर्श सार्वजनिक मुद्दों के आसपास केंद्रित रहा जिसमें उद्यम नैटवर्क का निर्माण, विभागों में सुधार और ई-गवर्नेंस को प्रयोग में लाने के मुद्दे शामिल थे जिससे उद्यम नमूने को अपनाना और डिजिटल पंजाब के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।

यह वर्कशाप इंडिया इंटरप्राईज़ आर्किटेक्चर के ढांचे को अपनाने पर केन्द्रित थी। यह प्रोजैक्ट भारत सरकार के इलैक्ट्रॉनिकस और सूचना प्रौद्यौगिकी संबंधी मंत्रालय द्वारा नोटीफायी किया गया है जिसका उद्देश्य राज्य भर में ई-गर्वनैंस को और आसान बनाने, स्तर ऊँचा उठाने और प्रयोग में लाना है।इसके इलावा यह इस प्रोजैक्ट की योजना बनाने और अमल में लाने के लिए स्टाफ की भूमिका को भी स्पष्ट करने में सहायक होगा। इस वर्कशाप ने उपस्थितों को अपने-अपने सरोकार और सुझावों पर विचार करने का मौका प्रदान किया। वर्कशाप में उपस्थित अधिकारियों ने अपने विचारों का आदान -प्रदान करने के लिए दिए गये अवसरों का स्वागत किया और डा. पलब्ब साहा को दा ओपन ग्रुप द्वारा विषय पर पेशकारी देने का भी न्योता दिया।इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि यह वर्कशाप सभी विभागों की प्रणालियों को एक लड़ी में पिरोने में सहायक होगी जो इस समय पर विभिन्न रूप में काम कर रहे हैं। इससे नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के लिए नागरिक सेवाओं की कार्यप्रणाली को पुन: बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया जायेगा।इस अवसर पर प्रशासकीय सुधारों संबंधी विभाग के प्रमुख सचिव सीमा जैन ने बताया कि विभाग द्वारा माईक्रो सेवाओं का विकास करना प्रक्रिया अधीन है, जिनको सभी विभागों द्वारा पुन: प्रयोग में लाया जायेगा। पहले चरण में विभिन्न विभागों की 132 सेवाओं को कम्प्यूटराईजड़ किया जायेगा जिससे शहर निवासियों जीवन आसान हो जायेगा।