5 Dariya News

सीजीसी फैक्लटी के नेतृत्व में आरपीडब्लयूडी एक्ट को मजबूत करने के लिए वर्कशाप का आयोजन

क्षमता निर्माण के दौरान विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के लिए समावेशी रणनीति

5 Dariya News

लांडरा/कैथल 13-Jun-2019

आयोग के शिक्षकों को मुख्यधारा में स्पैशल नीड्स वाले बच्चों की शिक्षा को यथासंभव प्रभावी बनाने के लिए सीबीएसई पंचकूला के द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल, कैथल में विशेष वर्कशाप का आयोजन किया गया। रिसोर्स पर्सन, सीजीसी लांडरा के चंडीगढ़ कालेज आफ एजुकेशन की प्रिंसिपल डा स्नेह बंसल ने विशेष ज़रुरतों वाले बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा प्रदान करने के लिए कोपरेटिव लर्निंग, पीर टयूटरिंग, मल्टीलेवल इंस्ट्रक्शन एवं मल्टीसेंसरी एप्रोच जैसी विभिन्न स्टेªटजी को सांझा किया। आरपीडब्ल्यूडी (राईट्स आफ पर्सन विद डिस्एबिलीटी) एक्ट 2016 तथा आरटीई (2012) के अधिनियम के द्वारा डिस्एबल स्टूडेंट्स के लिए 18 वर्ष की आयु तक स्कूल को मुफत और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना अनिवार्य होगा। डा स्नेह बंसल ने कहा की स्कूल अथोरिटी और टीचर्स को इन बच्चों की ज़रुरतों का ख्याल रखना होगा क्योंकि वे नियमित कक्षाओं का हिस्सा बनते हैं और एक साथ अध्ययन करते हैं। जब तक टीचर्स  इन बच्चों की ज़रुरतों को नहीं समझ पायेंगे तब तक उनका व्यवहार इन बच्चों के प्रति नहीं बदल पायेगा और वह मुख्यधारा शिक्षा से अलग ही रखे जायेंगे।इसी तरह की तर्ज पर चंडीगढ़ कालेज आफ एजुकेशन ने भी समावेशी शिक्षा में 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स शुरु किया है जो शिक्षकों के लिए एक पार्ट टाईम कोर्स है जो पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से एफिलिएटेड है। इस कोर्स के माध्यम से शिक्षकों को विभिन्न विकलांगता को समझाया जाएगा, लेसन प्लान तैयार करवाना बताया जागा और बहुत सारे व्यावहारिक अनुभवों वाले स्कूलों में समावेशी सेल बनाने के लिए आईईपी के सत्र शामिल होंगे।