5 Dariya News

प्रफैक्ट मिस्टर पंजाब गुरलाल सिंह अमृतसर व प्रफैक्ट मिस पंजाब-2019 जसमहक कौर मोही मुल्लांपुर के सिर सजा ताज

विजेताओं को गोशा व डा. सोफ्त ने ताज व गोल्ड मैडल देकर किया सम्मानित

5 Dariya News

लुधियाना 11-Jun-2019

जी.एम.डी. माल लुधियाना में प्रफैक्ट क्रीएशन की ओर से प्रफैक्ट मिस्टर पंजाब व प्रफैक्ट मिस पंजाब 2019 का चयन करने के लिए एक शानदार समारोह करवाया गया, जिसमें पजाब भर से 24 लड़के-लड़कियों ने हिस्सा लिया। प्रफैक्ट मिस्टर पंजाब का गुरलाल सिंह अमृतसर व प्रफैक्ट मिस पंजाब 2019 का खिताब जसमहक कौर मोही मुल्लांपुर ने हासिल किया। शो में बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे यूथ अकाली दल लुधियाना शहरी के प्रधान गुरदीप ङ्क्षसह गोशा व डा. सुमिता सोफ्त ने विजेता प्रपैक्ट मिस्टर एंड मिस पंजाब 2019 को ताज व गोल्ड मैडल से सम्मानित किया।  पहले उप विजेता लड़का सहिजबीर सिंह चंडीगढ़ व दूसरा उप विजेता शेरी जालंधर और लड़कियों में पहली उप विजेता हरमीत कौर सुधार व दूसरी उप विजेता जाहनवी पट्टी बनी। शो की मुख्य प्रबंधक चांदनी कोहल ने बताया कि उनकी ओर से पंजाब के विभिनन जिलों में ऑडीशन किये गये, जिनमें 250 के करीब लड़के-लड़कियों ने हिस्सा लिया और निर्णायकों की ओर से लिये गये निर्णय उपरांत 24 लड़के-लड़कियां फाईनल राऊंड में पहुंचे। शो की शुरूआत गतका मुकाबला से करवाई गई और उस उपरांत लड़के-लड़कियों के पांच राऊंड हुए जिनमें प्रश्न-उत्तर राऊंड, डांस राऊंड, वैस्टर लुक राऊंड, पंजाब सूट राऊंड और वैडिंग लुक राऊंड शामिल थे। 

इस शो में जज की भूमिका मिसज बलजीत शर्मा (मिस इंडिया यूनिवर्स), राज अरोड़ा (माडल व अभिनेत्री), जससिमरन कौर (पंजाबी गायिका), सुरिंद्र लाडी (पंजाबी गायक), अमर संधू (पंजाबी गायक), पार्थ (पंजाबी रैप गायक), चांदन कोहल (माडल), प्रदीप अप्पू (फिटनैस ट्रेनर), मुनीष कुमार (मिस्टर वल्र्ड), राजन जग्गी (मेकअप एक्सपर्ट), अर्चना बांसल (मेकअप आर्टिस्ट), नवीन गुलाटी ने निभाई। शो के डायरैक्टर गुरविंदर दोसांझ ने बताया कि यह शो हर वर्ष करवाया जायेगा ताकि होनहार लड़के-लड़कियों को एक अच्छा प्लेटफार्म मिल सके व वह भविष्य में अपने जिले व राज्य का नाम रौशन कर सकें। इस अवसर पर जसकिरण कौर, अमर संधू, गुरिंद्र लाडी, पार्थ सारथी, प्रीत स्यान, हैप्पी लौंगिया, सोनी क्रियो और जेशदीप की ओर से अपनी कलाकारी का हुनर दिखाकर खूब रंग बांधा। इस मौके गुरदीप सिंह गोशा, डा. सुमित सोफ्त, डा. प्रशांत जैरथ, कमल कुमार भुंदला, बलजिंदर सिंह, गुरविंदर दोसांझ, बलजीत शर्मा, राज अरोड़ा, चांदन कोहल, प्रदीप अप्पू, पारथ सारती, सुभाष कोहल, मुनीष कुमार, ईशा चिब, अर्चना बांसल, पलविंदर ङ्क्षसह, स्माईल, दीपक कुमार, डी.जे. रिक्स, नवीन गुलाटी, सुनील बेदी, प्रितपाल सिंह चावला, अमन कलसी, राजन जग्गी आदि उपस्थित थे।