5 Dariya News

मुख्य सचिव द्वारा दो-दिवसीय वर्कशॉप का उद्घाटन

5 Dariya News

मोहाली 10-Jun-2019

राज्य के नागरिकों को सामाजिक और आर्थिक लाभ बेहतरीन ढंग से मुहैया कराने के लिए पंजाब सरकार द्वारा आज इंडियन बिजऩेस स्कूल, मोहाली में अफ़सरों के लिए दो-दिवसीय वर्कशॉप कराई गई। राज्य के विभिन्न विभागों में और बेहतर तालमेल बना कर प्राथमिकताएँ निर्धारित करने के लिए पंजाब के योजना विभाग द्वारा यह वर्कशॉप कराई जा रही है।इस वर्कशॉप का उद्घाटन राज्य के मुख्य सचिव श्री करन अवतार सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था राज्य की प्रमुख प्राथमिकताएँ हैं और इस तरह के प्रशिक्षण प्रोग्राम सामाजिक जि़म्मदारियों के प्रति हमारे व्यवहार को बदलने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण प्रोग्राम सार्वजनिक कल्याण स्कीमों को और असरदार ढंग से लागू करने में भी सहायक हो सकते हैं।जि़क्रयोग्य है कि दो दिनों की इस वर्कशाप में विभिन्न विषयों सम्बन्धी सैशन रखे गए हैं जिसमें माहिरों द्वारा विचार-विमर्श किया जाना है।इस मौके पर योजना विभाग के प्रमुख सचिव जसपाल सिंह, योजना विभाग के विशेष सचिव दलजीत सिंह मांगट, विभाग के डायरैक्टर सुमित चोपड़ा और डा. पवन मामीदी उपस्थित थे।