5 Dariya News

जन लोकपाल विधेयक पेश नहीं हुआ : धीर

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली(आईएएनएस) 14-Feb-2014

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष एम. एस. धीर ने शुक्रवार को व्यवस्था दी कि आप सरकार द्वारा लाया गया जन लोकपाल विधेयक सदन में पेश नहीं हुआ क्योंकि अधिकांश विधायक इसके खिलाफ हैं। विधेयक पेश किए जाने के विरोध में 42 सदस्य हैं जबकि आम आदमी पार्टी के 27 सदस्य इसके समर्थन में हैं। धीर ने कहा, "चूंकि 42 सदस्य विधेयक पेश किए जाने के विरोध में और समर्थन में मात्र 27 सदस्य हैं इसलिए विधेयक पेश नहीं किया जा सकता।"इससे पहले शोरगुल के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में विधेयक पेश किया जिसका तीखा विरोध शुरू हो गया।हंगामे के कारण कुछ देर के लिए कार्यवाही स्थगित हुई और उसी दौरान दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा कि विधेयक पेश हो गया है और सरकार इस पर चर्चा का स्वागत करेगी। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने ही उपराज्यपाल नजीब जंग की दिल्ली विधानसभा को भेजी गई सलाह का हवाला देते हुए विधेयक को पेश किए जाने का विरोध किया। उपराज्यपाल ने अपने पत्र विधेयक को पेश नहीं करने की सलाह दी थी क्योंकि सरकार ने इसके लिए अनिवार्य पूर्व अनुमति का पालन नहीं किया था।