5 Dariya News

कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा माछीवाड़ा के लिए 11.10 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्टों और श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के अनुयायियों की यादगार का ऐलान

5 Dariya News

समराला/माछीवाड़ा 30-May-2019

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने माछीवाड़ा के बेट इलाके में 11.10 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्टों और श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के अनुयायियों नबी ख़ान और घनी ख़ान की याद में यादगार बनाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने यह ऐलान वैजीटेबल प्रोसैसिंग प्लांट का नींव पत्थर रखने के बाद किया जो आई.एफ.एफ.सी.ओ. और स्पेन की कम्पनी सी.एन. कॉर्प द्वारा साझे तौर पर विकसित किया जा रहा है।सिखों के दसवें गुरू श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के माछीवाड़ा दौरे के दौरान उनकी मेज़बानी करके अपना जीवन खतरे में डालने के लिए मुख्यमंत्री ने नबी ख़ान और घनी ख़ान को याद किया और उनके सम्मान में एक शानदार यादगार बनाने का ऐलान किया। रबी के मौजूदा सीजन के दौरान खऱाब मौसम के कारण फसलों को हुए नुक्सान पर चिंता प्रकट करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सरकार की नीति के आधार पर प्रभावित किसानों को बनता मुआवज़ा देने का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री द्वारा ऐलान किए गए विकास प्रोजेक्टों में आई.टी.आई. और एक नयी ग्रामीण डिस्पेंसरी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि समराला में एस.टी.पी के निर्माण के लिए एन.एच.ए.आई. द्वारा पहले ही उचित जगह की पहचान की जा चुकी है और इसका अधिग्रहण किया जा चुका है। इससे सिवरेज समस्या का हल होगा। पिछली शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी की सरकार की प्रशासनिक उदासीनता के चलते यह प्रोजैक्ट 2007 से रुका पड़ा है जिसको मौजूदा सरकार ने पहल के आधार पर लिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मुआवज़े की राशि पहले ही सिवरेज बोर्ड को दी जा चुकी है और सरकार ने प्लांट के लिए 2 एकड़ के वैकल्पिक प्लॉट की मंजूरी दे दी है।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक और प्रोजैक्ट का भी ऐलान किया जिसमें राहों -माछीवाड़ा-रोपड़ बरास्ता बेला सडक़ की मुरम्मत का काम शामिल है। यह मुरम्मत 7.9 करोड़ रुपए की लागत के साथ की जायेगी। इसके अलावा 20 लाख रुपए की लागत के साथ एक नया कम्युनिटी हॉल बनाया जायेगा। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने विभिन्न प्रोजेक्टों को लागू करने के लिए 3 करोड़ रुपए की म्युंसिपल ग्रांट का भी ऐलान किया। इन प्रोजेक्टों के साथ इस क्षेत्र में शहरी सुविधाओं को सुधारा जायेगा। मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र में सभी विकास प्रोजेक्टों में तेज़ी लाने के लिए अपनी सरकार की वचनबद्धता को दोहराया है। उन्होंने कहा कि इन प्रोजेक्टों के लिए फंडों की कोई भी कमी नहीं आने दी जायेगी।