5 Dariya News

नवीन पटनायक ने 5वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

5 Dariya News

भुवनेश्वर 29-May-2019

ओडिशा में हाल ही में लोकसभा चुनावों के साथ संपन्न विधानसभा चुनावों में निर्णायक बहुमत के साथ फिर से निर्वाचित होने के बाद बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।यहां ईडको एक्जीबिशन ग्राउंड में हजारों लोगों और गणमान्य नागरिकों के बीच राज्यपाल गणेशीलाल ने पटनायक को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष पटनायक (72) ओडिशा के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नेताओं में से एक बन गए हैं।सरकार के 11 कैबिनेट मंत्रियों और नौ राज्य मंत्रियों समेत कुल 20 मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।रानेंद्र प्रताप सवाईं, बीकराम केशरी अरुख, प्रफुल्ल कुमार मलिक, निरंजन पुजारी, पद्मनाभ बेहेरा, प्रताप जेना, अरुण कुमार साहू, सुदम मरांडी, सुशांत सिंह, नब किशोर दास और तुकुनी साहू कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं।अशोक चंद्र पंडा, समीर रंजन दास, ज्योति प्रकाश पाणिग्रही, दिव्या शंकर मिश्रा, प्रेमानंद नायक, रघुनंदन दास, पद्मिनी दियां, तुशारकांतिबेहेरा और जगन्नाथ सराका राज्य मंत्री हैं।पिछले दो दशकों में पहली बार पटनाटक ने शपथ ग्रहण समारोह खुले आसमान के नीचे कराया। कार्यक्रम में उद्योग, कला, संस्कृति, शिक्षा और सिविल सोसाइटी जैसे विभिन्न क्षेत्रों के कुछ प्रमुख गणमान्य नागरिक मौजूद थे।पटनायक की बड़ी बहन और प्रसिद्ध लेखिका गीता मेहता और भाई प्रेम नायक भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।ओडिशा की 147 सदस्यों वाली विधानसभा में 112 सीटें जीतने वाली बीजद राज्य में साल 2000 से सत्तारूढ़ है।