5 Dariya News

कम समय और बिना परेशानी के छोटी इंडस्ट्री को लोन दें सभी बैंकः आरबीआई

छोटे उद्योगों को ऋण देने के लिए बैंक मैनेजरों को प्रोत्साहित करने वर्कशाप आयोजित

5 Dariya News

पटियाला 28-May-2019

धन की कमी व समय पर ऋण ना मिलने से बंद हो रही माईक्रो, छोटी और मध्यम इंडस्ट्री को पुनः अपने पैरों पर खड़ा करने और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाने व बेरोजगारी दूर करने सरकार की ओर से किए जा रहे उपायों के तहत आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से पटियाला में पांच जिलों के सार्वजनिक और सहकारी क्षेत्र के बैंकों की शाखाओं के सहायक मैनेजरों की वर्कशाप का आयोजन किया गया।आरबीआई की क्षेत्रीय निदेशक श्रीमति रचना दिक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस दो दिवसीय वर्कशाप में छोटे उद्योगों को ऋण देने के लिए बैंक मैनेजरों को प्रोत्साहित किया गया। वर्कशाप में क्षेत्रीय निदेशक श्रीमति रचना दिक्षित ने बताया कि कम समय और बिना परेशानी के छोटी इंडस्ट्री को लोन देने में सभी प्रकार के बैंक आगे आएं। उन्होंने कहा कि ये वो क्षेत्र है जिसमें सबसे अधिक रोजगार के साधन उत्पन्न होते हैं। हर एक छोटी व मध्यम इंडस्ट्री से 50 से 60 रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। ऐसे में एक भी फैक्ट्री यदि समय पर लोन स्वीकृत ना होने के चलते बंद होती है तो कई परिवारों का भारी आर्थिक नुकसान होता है।  आरबीआई की क्षेत्रीय निदेशक ने बैंक मैनेजरों से कहा लोन देने से पहले बैंकर यह देखें कि व्यक्ति का कारोबार वैध है और लाभ में हैं, उसके पास लगातार धन आ रहा है, वह आपके बैंक के माध्यम से लेनदेन कर रहा है और उसकी बैलेंस शीट की किसी तटस्थ एजेंसी से समीक्षा करवाई जा सकती है और आने वाले वर्षों में आगे और भी संभावनाएं हैं तो ऋण जल्दी दिया जाए।

आरबीआई की ओर आयोजित की गई यह सोलहवीं कार्यशाला थी जिसे पंजाब में आयोजित किया गया, इसमें पंजाब राज्य के 5 जिलों पटियाला, मोहाली, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर को शामिल किया गया। इस कार्यशाला में 23बैंकों के 69 अधिकारियों ने भाग लिया।कार्यशाला में, एमएसएमई वित्त पोषण के विभिन्न पहलुओं जैसे कि एमएसएमई से संबन्धित सरकार , भारतीय रिज़र्व बैंक तथा अन्य संस्थाओं द्वारा की गई पहल और 59 मिनट में छोटे लोन पास करना और ईन वायस पर ऑनलाईन बोली लगाने के तरीके भी सुझाऐश्रीमती रचना दिक्षित, क्षेत्रीय निदेशक, (पंजाब, हरियाणा तथा केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़) द्वारा इस कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। कार्यशाला के उद्घाटन समारोह मे श्री अनिल कुमार यादव, महाप्रबंधक, वित्तीय समावेशन और विकास विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक चंडीगढ़, श्री एस. के. दूबे, अध्यक्ष , पंजाब ग्रामीण बैंक, श्री सुरेन्द्र राणा, महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, चंडीगढ़ तथा श्री पी. के. आनंद, महाप्रबंधक एवं एसएलबीसी कन्वेनर, पंजाब नेशनल बैंक, आंचलिक कार्यालय लुधियाना, श्री विजय शानभाग, उप महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, पटियाला, श्री सुरेन्द्र कुमार मलिक, अग्रणी जिला प्रबन्धक, पटियाला आदि उपस्थित रहे।