5 Dariya News

घरेलू महिलाओं को ग्लैमर मंच देने के लिए ए आर मिसेज इंडिया 2019

चंडीगढ की महिलाओं को मिला ग्लैमर मंच, बॉलीवुड की हस्तियों ने लिए ए.आर मिसेज इंडिया 2019 के लिए ऑडिशन

5 Dariya News

चंडीगढ 12-May-2019

घरेलू महिलाओं को ग्लैमर मंच देने के लिए “ए.आर. मिसेज इंडिया 2019” का ऑडिशन रविवार को चंडीगढ में किया गया। आज हुए ऑडिशन में ज्यूरी के सदस्यों में एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके जाने माने अभिनेता गैवी चहल, टी वी धारावाहिक गुड्डन तुमसे न हो पायेगा और रॉकी मेंटल फिल्म की अभिनेत्री कनिका मान, इक कुड़ी पंजाब दी, एक अनोखी दुल्हन सावी पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री जसपिंदर चीमा और टीवी धारावाहिक एक श्रृंगार, स्वाभिमान में अभिनय कर चुकी टीवी कलाकार अंकिता शर्मा और एआर एंटरटेनमेंट ग्रुप की सीईओ निवेदिता बासु शामिल थे।सेक्टर १७ के जेमस होटल में रविवार को ए.आर.मिसेज इंडिया 2019 का ऑडिशन लिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कैटवॉक राउंड के साथ हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने रैंप पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दूसरे दौर की शुरुआत परिचय और प्रश्न उत्तर के दौर से हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया और ज्यूरी सदस्यों के सवालों के जवाब दिए। तीसरे दौर में प्रतिभागियों द्वारा कविता, अभिनय, नृत्य और गायन के रूप में प्रदर्शन किया गया । तीन राउंड के आधार पर, ज्यूरी के सदस्यों ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।

इस अवसर पर बोलते हुए, ए.आर. मिसेज इंडिया 2019 पेजेंट और ए.आर.एंटरटेनमेंट ग्रुप के निर्माता आशिश रॉय, जो की पिछले 10 वर्षों से फ़िल्मी उद्योग से जुड़े हुए है, ने कहा कि “ए.आर. मिसेज इंडिया 2019” पेजेंट 'महिला सशक्तीकरण' पर केंद्रित और शादीशुदा महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने सपनों को जीने और समाज में महिलाओं की स्थिति को आगे बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करता है।इस अवसर पर प्रेस से बातचीत के दौरान, ए.आर.एंटरटेनमेंट ग्रुप की सी.ई.ओ.निवेदिता बासु और पेहला कदम (एन.जी.ओ पार्टनर) की संस्थापक ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन पुरे भारत वर्ष के 22 शहरों में किए जा रहे हैं जिनमे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बैंगलोर, नागपुर, अहमदाबाद, जमशेदपुर, पटियाला, लखनऊ, उदयपुर, इंदौर, पुणे, जयपुर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, हैदराबाद, अम्बाला, जम्मू, पटना, कोटा, चेन्नई आदि शहर शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी शहरों में ऑडिशन पूरा होने के बाद प्रतियोगिता का फ़ाइनल और समापन जुलाई 2019 के महीने में मुंबई में आयोजित किया जायेगा जिसमें पहली ए.आर मिसेज इंडिया 2019 को चुना जायेगा ।