5 Dariya News

संसद में पेप्पर स्प्रे की घटना लोकतंत्र पर धब्बा : मीरा

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली (आईएएनएस) 13-Feb-2014

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने गुरुवार को संसद में घटी घटना को शर्मनाक बताया, जिसमें आंध्र प्रदेश के एक सांसद ने पेप्पर स्प्रे का इस्तेमाल किया। इस सांसद को कांग्रेस ने पार्टी ने मंगलवार को निष्कासित कर दिया था। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने संवाददाताओं से कहा, "हमारे संसदीय लोकतंत्र को विश्व भर में सराहा जाता है। आज जो कुछ भी हुआ, वह लोकतंत्र पर धब्बा है।"मीरा कुमार ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि वह आगे की कार्रवाई पर विचार-विमर्श करेंगी। उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से सांसद लगदापति राजगोपाल ने तेलंगाना विधेयक पेश किए जाने के दौरान सदन में पेप्पर स्प्रे का इस्तेमाल किया था। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे जैसे ही तेलंगाना विधेयक पेश करने के लिए उठे, सदन में हंगामा खड़ा हो गया। तेज और तीखी गंध की वजह से सांसदों को खांसी शुरू हो गई और सदस्य अफरा-तफरी के माहौल में सदन से बाहर भागने लगे।