5 Dariya News

काबुल : सहायता समूह पर तालिबान हमले में 14 की मौत

5 Dariya News

काबुल 09-May-2019

अफगानिस्तान की राजधानी में एक अंतर्राष्ट्रीय सहायता समूह को निशाना बनाकर किए गए तालिबान हमले में मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 14 हो गई।आतंकवादी समूह ने अफगान व विदेशी बलों द्वारा आतंकवाद रोधी सैन्य अभियान में नागरिकों के हताहत होने का बदला लेने के लिए इस तरह के और हमलों की चेतावनी दी है।तालिबान हमलावरों के एक समूह ने बुधवार को एक कार बम विस्फोट किया और इसके बाद काबुल के शहर-ए-नवा इलाके में काउंटरपार्ट इंटरनेशनल के चैरिटी के कार्यालय की इमारत के परिसर पर हमला बोला।सभी हमलावरों के मारे जाने से पहले अफगान बलों की हमलावरों के साथ करीब छह घंटे तक लड़ाई चली। सरकार ने शुरुआत में कहा था कि इस संघर्ष में पांच हमलावरों सहित 10 लोग मारे गए हैं।समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इस संघर्ष में कुल 14 लोग मारे गए हैं।मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा, "पांच हमलावरों के अतिरिक्त काउंटरपार्ट इंटरनेशनल पर हमले से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।"