5 Dariya News

पीड़ित मानवता की सेवा के लिए समर्पित रेडक्रास: संदीप कुमार

5 Dariya News

धर्मशाला 08-May-2019

रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस पूरे विश्व में पीड़ित मानवता की सेवा व सहायता का प्रतीक है। समाज सेवा का इतिहास मानव सभ्यता के आरम्भ से चला आ रहा है। समाज सेवा हमारे लिए कोई नई अवधारणा नहीं है। यह मानव मन की वह मौलिक भावना है, जो हमें मुश्किल घड़ी में अपने साथियों, गरीब, जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए तत्पर करती है। रेडक्र्रॉस जैसी समाजसेवी संस्थाएं समाज सेवा की भावना की इसी नींव पर खड़ी हैं।वे आज विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर कांगड़ा जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला परिषद् हॉल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। कार्यक्रम में उपायुक्त की धर्मपत्नी रेखा कुमारी विशेष तौर पर उपस्थित रहीं।उपायुक्त ने कहा कि जिला में रेडक्रास सोसायटी मानवता के कष्ट को दूर करने, जरूरतमंदों की सहायता में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रही है। सोसायटी नए सदस्य बनाने एवं ज़मीनी स्तर पर लोगों को सोसायटी की गतिविधियों से जोड़ने की दिशा में भी प्रभावी प्रयास कर रही है। उन्होंने विशेष तौर पर युवाओं को रेडक्रॉस की गतिविधियों से जोड़ने का आह्वान किया ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी सेवाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस को सशक्त व समर्थ संस्था के रूप में उभारने के लिए साधन सम्पन्न एवं समर्थ लोगों के सहयोग की अपेक्षा रहती है। जिसके लिए जिला रेडक्रॉस समिति समाज के सभी वर्गों से भरपूर योगदान के लिए प्रयासरत है।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि इसकी स्थापना 1863 में हेनरी डयूनेन्ट ने जनेवा में की। यह प्रतिवर्ष 8 मई को मनाया जाता है जोकि रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी डयूनेंट का जन्मदिन है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा में कार्यरत यह स्वयंसेवी संस्था न केवल राज्य एवं जिला स्तर तक बल्कि ग्रामीण स्तर पर भी जरूरतमंद व्यक्तियों को अपनी सेवा प्रदान कर रही है। कुदरती आपदा हो या कोई दुर्घटना, किसी रोगी के लिए दवाइयों की जरूरत हो या खून की, रेडक्रॉस अपनी भूमिका अग्रणी रूप से अदा करती है।

कार्यक्रम के दौरान कांगड़ा जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए भाषण तथा चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में आधुनिक पब्लिक स्कूल की अनिका नागपाल ने प्रथम, बीडीडीएवी पब्लिक स्कूल की जैसमिन ने द्वितीय तथा गुरूकुल स्कूल की श्रेया ने तृतीय स्थान अर्जित किया। कनिष्ठ वर्ग में सेैक्रेड हार्ट स्कूल सिद्धपुर के आदित्य रंधावा ने प्रथम, आधुनिक पब्लिक स्कूल सिद्धबाड़ी की अंशिका थापर नेे द्वितीय तथा बीडीडीएवी पब्लिक स्कूल की ईमानी रेनी नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बच्चों ने भाषणों के माध्यम से रैडक्रॉस सोसायटी की स्थापना व इसकी कार्यप्रणाली पर अपने विचार रखे। इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।उपायुक्त ने भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वालेे बच्चों को सूर्य उदय संस्था के बच्चों द्वारा तैयार किये गये खिलौने व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान नये आजीवन सदस्यों को सदस्यता बैज लगाकर सम्मानित किया गया। केडी अस्पताल के डॉ. जेपी ने रेडक्रॉस सोसायटी को 11 हजार रूपये की राशि भेंट की।इस दौरान रेडक्रास मेला, 2018 के दौरान जिन लोगों को ईनाम नहीं दिये गये थे उन्हें ईनाम वितरित किये गये। जिसमें प्रथम पुरस्कार स्कूटी अंशिका गुलेरिया, 7वां पुरस्कार मोबाइल फोन आकर्ष तथा नवां पुरस्कार इडंक्शन चुल्हा पराग सांगरा को दिया गया।इस अवसर पर चाइल्ड लाईन के निदेशक रमेश मस्ताना ने मंच का संचालन किया।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरदर्शन गुप्ता, पैटर्न सदस्य लक्ष्मी चम्बयाल, श्री दविन्द्र, रमेश मस्ताना, सतपाल शर्मा, डॉ हरपाल सिंह, उर्मिल राणा, संतोष कटोच, सतीश शर्मा, निर्मल शर्मा, जिला खाद्य आपूर्ति नियन्त्रक नरेन्द्र धिमान, जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा के अलावा एसएस बैंस, शाकुम्भरी वर्मा सहित रैडक्रॉस सोसायटी के अन्य आजीवन सदस्य, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।