5 Dariya News

अनिल जोशी द्वारा एएनएमऔर जीएनएम परीक्षाओं का संचालन कम्प्यूटराईज़ड करने के आदेश

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 13-Feb-2014

मैडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री अनिल जोशी ने विभाग के कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश  दिये कि राज्य में एएनएम/जीएनएम की करवाई जाने वाली परीक्षाओं का सारा संचालन कम्प्यूटराईजड किया जाये व शिक्षार्थियों के परिणाम समय पर घोषित किये जाएं। इसके साथ उन्होंने पिछले समय दौरान सरकारी मैडिकल कालेज, अमृतसर में ठेकेदारों द्वारा टाईलें आदि का ठीक कार्य न करवाने हेतू विजिलैंस से जांच करवाने के भी आदेश दिये। जोशी ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागीय तरक्की कमेटी(डीपीसी) की बैठकें करके पदोन्नति के सभी पैंडिंग केसों को समयबद्ध ढंग से सम्पूर्ण किया जाए। उन्होंने बताया कि सरकारी मैडिकल कालेज, पटियाला व अमृतसर में एमबीबीएस की सीटें 150 से 200 करने के कारण सुपर स्पैशलिटी विभाग को चलाने एवं मैडिकल कालेजों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए रोगियों को नई तकनोलोजी अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एवं मैडिकल कौंसिल ऑफ इण्डिया के नियमों को ध्यान में रखते हुए कई नई सुपरस्पैशलिटी विभागों की स्थापना और इन विभागों मेंं नए पदों की रचना की गई है। उन्होंने नए पदों के लिए नियमों में एकसारता लाने के लिए पीएमईएस नियम बनाने की स्वीकृति देने के आदेश किये हैं जब तक नए नियम तय नहीं होते 31 दिसम्बर 2014 तक खाली होने वाले पदों को डीपीसी के मौजूदा नियमों द्वारा ही पदोन्नति के लिए विचारा जायेगा। श्री जोशी ने मैडिकल शिक्षा संस्थाओं में पढ़ते विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के राष्ट्र को समर्पित जीवन से प्रेरित होकर समाज में नशाखोरी, भ्रूण हत्या आदि जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए एक विकसित समाज की सृजना की अपील की। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि सभी मैडिकल शिक्षा संस्थाएं संस्था के नजदीक एक गांव को अपनाकर वहां स्वास्थ्य सुविधाएं व शिक्षा मुहैया करवाने और चरित्र निर्माण में अपना योगदान डालें जिससे एक उज्जवल भविष्य बनें।