5 Dariya News

चितकारा इंटरनेशनल स्कूल का दसवीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

12 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं जिसमें सबसे ज्यादा अंक 96%

5 Dariya News

चंडीगढ़ 06-May-2019

चितकारा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड  दसवीं परीक्षा 2019 में शानदार प्रदर्शन किया है जिसमें  स्कूल का रिजल्ट सौ फीसदी आया है।  स्कूल के कुल 71 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था जिसमें हार्दिक सेठी ने 96% प्रतिशत हासिल करके सर्वोच्च स्थान हासिल किया। 12 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा और 31 छात्रों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा  अंक हासिल किए हैं । चितकारा इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसीपल डाक्टर नियति चितकारा ने कहा है कि यह रिजल्ट शिक्षकों की कड़ी मेहनत व छात्रों की लगन का नतीजा है।96% प्रतिशत हासिल करने वाला स्कूल टोपर हार्दिक सेठी रोबोटिकस, कोडिंग का माहिर है और कई रचनात्मक वेबसाइटस भी डिजाइन कर चूका है। पढाई के साथ साथ वे कई वैज्ञानिक प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चूका है और ट्राईसिटी में हुए “आर्मागेडन” रोबोटिक्स प्रतियोगिता में उनकी टीम नॉकआउट विजेता भी रह चुकी है ।इसके अलावा स्कूल के 90% और इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों में जीवेश अत्री (95.2%) जिन्होंने गणित में (100/100) अंक हासिल किये, हर्षप्रीत कौर 95.2%, गुरनूरवीर सिंह 94.2%, राहुल नेगी 94% , गुरलीन कौर 93.2%, तनिष अग्रवाल 93%, चाहत चौधरी 92%, मनन गोयल 91.4 %, रचिता महाजन 91%, नेहा शर्मा 91%, लक्षित जॉली ने 90% अंक हासिल किए ।स्कूल के शिक्षकों ने हर छात्र की मेहनत की सराहना करते हुए कहा है कि यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज स्कूल का रिजल्ट सौ फीसदी आया है।