5 Dariya News

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप

5 Dariya News

अमेठी 06-May-2019

लोकसभा चुनाव 2019 में देश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट अमेठी में आज सोमवार को मतदान हो रहा है। इस दौरान अमेठी जिले की गौरीगंज विधानसभा के गूजर टोला क्षेत्र में बूथ संख्या 316 पर एक महिला मतदाता ने वहां तैनात पीठासीन अधिकारी पर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जबरन वोट कराने का आरोप लगाया।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए आयोग से इसकी शिकायत की। इसके बाद पीठासीन अधिकारी को तुरंत हटा दिया गया।एक व्यक्ति ने महिला की शिकायत के 23 सेकेंड के एक वीडियो को अपने ट्विटर पर साझा किया था, जिसे रीट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग अलर्ट, राहुल गांधी सुनिश्चित कर रहे हैं कि बूथ कैप्चरिंग हो।"