5 Dariya News

रक्तदान को जन अंदोलन बनाने की जरुरत : किरण खेर

सांसद ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन, सत्संग में भाग लेकर निरंकारी मिशन को सराहा

5 Dariya News

चण्डीगढ़ 05-May-2019

चंडीगढ़ से भाजपा अकाली दल प्रत्याक्षी किरण खेर ने रक्तदान को जन आंदोलन बनाने की अपील करते हुये कहा है कि इससे बड़ा कोई दान नहीं हैं। हमें पुरानी भ्रांतियों से हटकर रक्तदान के लिये आगे बढ़ना चाहिये। किरण खेर आज मौर्य समाज द्वारा सेक्टर 8 के सामुदायिक केंन्द्र में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के बाद मौर्य समाज को संबोधित कर रहे थे। उन्होंनें कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में समय समय पर यह दान करना चाहिये। इस अवसर पर मौर्य समाज के डाक्टर उमा शंकर ने खेर का स्वागत किया  करते हुये कहा कि खेर ने उनके समाज को समय समय पर हर संभव सहयोग देने का प्रयास किया है। इस अवसर पर राजेश मौर्य, आरएन मौर्य, रामदास मौर्य, वीएल प्रसाद के अलावा कई गणमान्य ने खेर को समर्थन देने का एलान किया है। इसके बाद किरण खेर सेक्टर 30 के निरंकारी भवन में पहुंची और संगत से रुबरु हुई । उन्होंनें यहां ज्ञान प्रचारक मोहिन्दर नंदवानी की ओर से की जा रही कक्षा को सुना। उन्होंनें कहा कि निरंकारी मिशन ने हमेशा ही समाज को जोड़ने की शिक्षा दी है। इस अवसर पर निरंकारी मिशन के नवनीत पाठक, भाजपा मैडीकल सैल के डा रुचित उप्पल समेत कई गणमान्य शामिल हुये।