5 Dariya News

हार को देखकर बौखला गई है कांग्रेस : किरण खेर

भाजपा प्रत्याशी ने सैक्टर-24, कालोनी नंबर 4 समेत आधा दर्जन जनसभाओं को किया संबोधित

5 Dariya News

चंडीगढ़ 04-May-2019

भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल की संयुक्त प्रत्याक्षी किरण खेर और भाजपा चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्व में शुक्रवार और शनिवार को सात विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं का आयोजन हुआ जिसमें भारी जन सैलाब उमड़ा। शुक्रवार शाम को बालीवुड अभिनेता निर्माता सतीश कौशिक ने सेक्टर 25 और सेक्टर 40 स्थित जनसभाओं को संबोधित किया । गौरतलब है कि सेक्टर 40 की जनसभा में पचास लोगों ने प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन के सम़क्ष पार्टी का दामन थामा। जनसभाओं की जानकारी देते हुये मीडिया विभाग के प्रभारी रविन्द्र पठानिया ने बताया कि जनसभाओं में प्रतिनिधियों ने सभी मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया।किरण खेर ने आज सेक्टर 24 में धोबी परिषद् द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि अपनी हार को देखकर कांग्रेस व उसके नेता बुरी तरह से बौखला चुके हैं और बौखलाहट में आकर गलत प्रचार कर रहे हैं। इसके बावजूद चंडीगढ़ की सूझवान और पढ़ी लिखी जनता उन्हें मुंह नहीं लगा रही है। प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन की अध्यक्षता में आयोजित किये गये प्रोग्राम में खेर ने कहा कि चंडीगढ में कांग्रेस के लिये उलटे  दिन शुरु हो गये हैं । कांग्रेस प्रत्याक्षी जब वोट मांगने के लिये जाते हैं तो जनता उनसे हिसाब मांगती है जिनका उनके पास कोई जवाब नहीं है। किरण खेर ने कहा कि चंडीगढ़ के लोगो ने एक बार फिर से भाजपा को जिताने का मन बना लिया है। इस अवसर पर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष जानकी प्रशाद, अध्यक्ष राघव राम, जगराम, प्रयागराज, आशीष रावल सहित अन्य सदस्य शामिल हुये। 

इसी दौरान कालोनी नंबर चार में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुये किरण खेर ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल के दौरान दलितों व पिछड़ो के कल्याण के लिये ढ़ेरों योजनाओं को लागू करके अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है। इस दौरान किरण खेर ने आज ही औद्योगिक क्षेत्र फेज दो, बुडैल तथा न्यू इंदिरा कालोनी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुये वोट डालने की अपील की। कार्यक्रमों के दौरान पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे, मंडल प्रधान श्रवण कुमार, चंदन सिंह निहाल, चंडीगढ़ प्रदेश के चीफ र्डिनेटर गिरधारी जिंदल, उद्योगपति रमेश सिंगला, औद्योगिक सैल के संयोजक अवि भसीन  सहित अन्य ने किरण खेर को भारी बहुमत से जिताने का वायदा किया।इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुये कहा कि आज शहर के लोग पूरी तरह से भाजना के साथ हैं और इस चुनाव में कांग्रेस को हराने का मन बना चुके हैं।