5 Dariya News

किरण खेर आरएडब्ल्यूएफ के आगे रिपोर्ट कार्ड रख पेश किया अगला रोड मैप

5 Dariya News

चंडीगढ़ 04-May-2019

चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किरण खेर ने चंडीगढ़ रैजिडैंट्स एसोसिएशन वैलफेयर फैडरेशन प्रतिनिधियों के समक्ष अपना पिछले पांच साल का रिपोर्ट पेश करते हुए भविष्य का रोड़ मैप उनके सामने रखकर फिर से लोकसभा में पहुंचाने की अपील की।स्थानीय प्रेस क्लब में  चंडीगढ़ रैजिडैंट्स एसोसिएशन वैलफेयर फैडरेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फैडरेशन के प्रतिनिधियों ने खेर के सामने ट्रैफिक समस्या, पुरूषों के लिए विशेष सैल, आगामी पांच वर्षों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों, गर्मी के मौसम में शहर में होने वाली पानी की समस्या, स्ट्रे डागस और नीड बेस पॉलिसी के बारे में चर्चा की।खेर ने जनप्रतिनिधियों के विचार सुनने के बाद कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान मनीमाजरा में रेलवे अंडरब्रिज तैयार हो चुका है। रिंग रोड के हरियाणा व पंजाब के एमओयू साइन हो चुका है और ट्रिब्यून फ्लाई ओवर पर काम चालू होने जा रहा है। किरण खेर ने कांग्रेस प्रत्याशी को घेरते हुए कहा कि अगर 2007 में मैट्रो पास हो गई थी तो यहां उसे चालू क्यों नहीं करवाया गया। किरण खेर ने कहा कि चंडीगढ़ देश का पहला ऐसा शहर है जहां रात में अकेली महिलाओं अथवा युवतियों को घर छोडऩे की जिम्मेदारी पुलिस की है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले छह माह के भीतर शहर में पानी की समस्या का समाधान होगा।इसी दौरान किरण खेर ने सैक्टर-24 स्थित भारत विकास परिषद के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ मुलाकात भी की। खेर ने परिषद के तमाम पदाधिकारियों से चुनाव में सहयोग की अपील की। इसी दौरान भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय सचिव अजय दत्ता, ट्रस्ट के सदस्य अनूप गुप्ता, अनिल कौशिक, गीता टंडन, तिलक राज महासचिव समेत कई पदाधिकारियों ने किरण खेर को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।