5 Dariya News

अल्पसंख्यक समाज के बच्चों के लिए बनवाऊंगी इंग्लिश मीडियम स्कूल-खेर

5 Dariya News

चंडीगढ़ 04-May-2019

अगर मैं दोबारा संसद बनती हूं तो मेरा जोर रहेगा कि सरकारी स्कूल इंग्लिश मीडियम हो जाएं। यहां अल्पसंख्यक लोगों के बच्चे पढ़ पाएंगे। यह बात चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने शनिवार को कालोनी नंबर चार में आयोजित जनसभा में कही। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष चौधऱी अमज़द की ओर से आयोजित की गई इस जनसभा में खेर ने शहर में अपनी पांच साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा उन्होंने गरीबों के लिए अन्नपूर्णा योजना शुरू की जिससे गरीबों को 10 रूपए में खाना मिल जाता है। उन्होंने सड़कें बनवाईं, डिस्पेंसरी बनवाई और शहर के विकास के लिए काम किया। इस अवसर पर अमजद चौधरी ने कहा कि सारा अल्पसंख्यक समाज उनके साथ है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्य़क्ष संजय टंडन ने कहा कि पिछले पांच सालों में शहर में जितना विकास हुआ है उतना इससे पहले कभी नहीं हुआ। चंडीगढ़ के साथ साथ पूरे देश में सरकार की योजनाओं से आम लोगों को लाभ मिला है। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव अयूब खान, अनवार सिद्दिकी, मोहम्मद युनूस, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद शमशाद, शादाब राठी, इफ्तखार खान, हरिशंकर मिश्रा, अनिल कुमार दुबे,सहदेव सलारिया,शक्ति देवशाली भी मौजूद थे।खेर ने खुड्डा अलि शेर में काउंसलर राजबाला मलिक की मौजूदगी में एक सभा को संबोधित किया। अशोक जग्गा और संदीप वशिष्ठ की मौजूदगी ओर से आयोजित की गई सभा में कहा कि कि वह संसद में गुड समारिटन प्राइवेट बिल ले कर आईं थी। सड़क दुर्घटना में जो लोग अधिक खून बहने से मर जाते थे, उस इस बिल से उन लोगों को मदद मिली क्योंकि ज़ख्मी आदमी को अब अस्पताल ले जाने में आपसे किसी तरह की पूछताछ नहीं होती है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़वाईं, शहर में खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया। इससे पहले अजय जग्गा ने कहा कि खेर की संसद में हाजिरी 84 प्रतिशत है। उन्होंने 30 करोड़ से चंडीगढ़ में विकास कार्य करवाया। सांसद बनने के बाद से उन्होंने कोई फिल्म नहीं की। खुड्डा अलि शेर के सरपंच हुकुम चंद ने कहा कि पवन बंसल ने चंडीगढ़ के गांवों के लिए कुछ नहीं किया वहीं खेर ने मेरा गांव मेरी बगिया के अंतर्गत चंडीगढ़ के सभी गांवों में पार्क बनवाए ।