5 Dariya News

करकरे से जोड़े जाने पर गर्व : दिग्विजय सिंह

5 Dariya News

भोपाल 29-Apr-2019

मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र के एटीएस प्रमुख रहे और आतंकवादियों से मुकाबला करते शहीद हुए हेमंत करकरे से खुद को जोड़े जाने पर गर्व जताया है।सिंह ने निखिल बागले के ट्वीट को सोमवार को री-ट्वीट किया, जिसमें बागले ने लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के उस बयान का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हेमंत करकरे और सिंह के घनिष्ट संबंध थे।सिंह ने ट्वीट किया, "सुमित्रा ताई, मुझे गर्व है कि अशोक चक्र विजेता शहीद हेमंत करकरे के साथ आप मुझे जोड़ती हैं। आपके साथी उनका अपमान भले ही करें, मुझे गर्व है कि मैं सदैव देशहित, राष्ट्रीय एकता और अखंडता की बात करने वालों के साथ रहा हूं।"सिह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "सुमित्रा ताई, मैं धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के हमेशा खिलाफ रहा हूं। मुझे गर्व है कि मुख्यमंत्री रहते हुए मुझमें सिमी और बजरंग दल दोनों को बैन करने की सिफारिश करने का साहस था। मेरे लिए देश सवरेपरि है, ओछी राजनीति नहीं।"ज्ञात हो कि पिछले दिनों भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिए थे। बाद में प्रज्ञा ठाकुर को अपने बयान को वापस लेते हुए माफी मांगनी पड़ी थी।