5 Dariya News

संजय टंडन और किरण खेर की पार्टी कार्यालय कमलम में महत्वपूर्ण बैठक हुई

5 Dariya News

चण्डीगढ़ 28-Apr-2019

कला क्षेत्र व रंगमंच से जुड़े सैंकड़ों कलाकारों के साथ भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन और भाजपा प्रत्याशी किरण खेर की पार्टी कार्यालय कमलम में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी, महासचिव चन्द्रशेखर, अकाली दल अध्यक्ष हरदीप सिंह और वरिष्ठ नेता बीबी हरजिन्द्र कौर, सुदेश शर्मा आदि उपस्थित थे।बैठक में उपस्थित कलाकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन और भाजपा प्रत्याशी किरण ने कहा कि कला और रंगमंच से जुड़े लोग अपनी प्रतिभा और हुनर के चलते किसी भी सामाजिक विषय को लेकर समाज के कल्याण के लिए अहम भूमिका निभाते आये हैं। रंगमंच किसी भी विशेष मुद्दे को लेकर जनता के बीच एक दर्पण का काम करता है। कलाकार की प्रतिभा और उसके भीतर छिपे गुणों को व्यक्त करने के लिए वह रंगमंच में अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए जी जान लगा देता है। चूंकि कलाकार समाज को आइना दिखाने का काम करता है इसलिए सभी रंगमंच कलाकारों का भी यह कत्र्तव्य है कि वे विषय विशेष की सत्यता को ही दिखाये।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर सभी कलाकार लोगों के बीच में जायें और नुक्कड़ नाटक, लघु कथाओं, थियेटर आदि के माध्यम से उनको जागरूक करें। इस काम के लिए भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के कला व संस्कृति प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता समय-समय पर चण्डीगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता के बीच जाकर पार्टी की विचारधारा और योजनाओं को लेकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ता बेहतरीन ढंग से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये विकास के कार्यों को भी सरल ढंग से प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि वे लोग भी इस प्रकोष्ठ के साथ जुड़े और पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए अपनी-अपनी कला और हुनर के माध्यम से जनता की बीच जायें और पार्टी के प्रत्याशी के बारे में प्रचार प्रसार करें ताकि 23 मई को आने वाले चुनावों के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को प्रचण्ड बहुमत प्राप्त हो और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने।