5 Dariya News

प्रो. प्रेम सिंह चन्दूमाजरा की तरफ से बीरदविन्दर सिंह के बयान का करारा जवाब...

एम.पी. लैड फंड संबंधी नियमों से अनजान बीरदविन्दर सिंह ने दिया बेतुका बयान : प्रो. चंदूमाजरा

5 Dariya News

खरड़ 19-Apr-2019

लोक सभा हल्का श्री आनन्दपुर साहिब से मैंबर पार्लियामेंट प्रो. प्रेम सिंह चन्दूमाजरा ने विरोधी उम्मीदवार बीरदविन्दर सिंह द्वारा पुत्र मोह संबंधी अलग-अलग अखबारों में दिए ब्यान का करारा जवाब दिया है। आज यहां विधान सभा हल्का श्री चमकौर साहिब के गांव चोल्टा खुर्द में हुई एक चुनाव रैली को संबोधन करते हुए प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि ऐसे बेतुके ब्यान देने वाले बीरदविन्दर सिंह को शायद इस बात का ज्ञान ही नहीं है कि एम.पी. लैड फंड का पैसा सरकार की गाईडलाईन्स से बाहर बांटा ही नहीं जा सकता। दूसरी बात ये कि एक मैंबर पार्लियामेंट अपने लोक सभा हल्के से बाहर जा कर 80 लाख रुपए तक पैसा खर्च कर सकता है जबकि उन्होंने तो सिर्फ 57 लाख रुपए के करीब ही पैसा अपने हल्के से बाहर फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, मोगा आदि जिलों में बांटा है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने एम.पी. लैड कोटे के 25 करोड़ रुपये से भी अधिक 26.10 करोड़ रुपये की ग्रांटें खर्च की हैं।प्रो. चंदूमाजरा ने अपने बेटे हरिन्दरपाल सिंह चन्दूमाजरा एम.एल.ए. के हलका सनौर में ग्रांटें खर्च करने बारे उन्होंने कहा कि यह ग्रांटें उन्होंने अपने बेटे के सनौर से एम.एल.ए. बनने से पहले खर्च की थीं, एम.एल.ए. बनने के बाद नहीं।उन्होंने कहा कि बीरदविन्दर सिंह ने मीडिया में गल्त आंकड़े पेश करके बेतुका ब्यान दिया है। गल्त आंकड़े पेश करने वालों खिलाफ आते समय में अदालती कार्रवाई की जायेगी।
प्रो. चंदूमाजरा ने लोक सभा हल्का श्री आनंदपुर साहिब से बतौर मैंबर पार्लियामेंट अपने इसी कार्यकाल दौरान किये कार्यों बारे जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने हल्के में 300 के करीब वाटर टैंकर बांटे, 400 के करीब पार्क जिंम लगवाए। इस के अलावा उन्होंने मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एन.ओ.सी. जारी करवाना, एयरपोर्ट से सच्चखंड श्री हजूर साहिब के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करवाना, दो दर्जन के करीब अंडरपास बनवा कर लोगों के लिए यातायात सुविधाजनक करवाना, हल्के में करीब 8 हजार करोड़ रुपए की लागत से बने 500 किलोमीटर के करीब हाईवे का जाल बिछा कर यातायात सुचारू ढंग से चलाना, हल्के के किसानों के लिए तीन हजार के करीब ट्यूबवैल कनैक्शन जारी करवाना, देश के इतिहास में पहली बार लोक सभा अंदर श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबज़ादे और माता गुजरी जी की शहादतों की दास्तान सुना कर सत्कार भेंट करवाना, एन.आर.आईज़ की मुख्य मांगों को हल करवाने आदि सहित अन्य बहुत से कार्यों का जिक्र भी किया। इस मौके अन्य के अलावा मोहन सिंह संधू हल्का इंचार्ज, चरनजीत सिंह कालेवाल एस.जी.पी.सी. मैंबर, जत्थेदार करनैल सिंह चोलटा खुर्द, मलकीत सिंह थेड़ी मैंबर जिला परिषद, रवीन्द्र सिंह सरपंच मदनहेड़ी, वरिन्दर सिंह सरपंच, दीदार सिंह, हरजीत सिंह संधू, सरबजीत सिंह सर्कल प्रधान, तजिन्दर सिंह तेजी यूथ प्रधान, मोहन सिंह पंच चोलटा खुर्द, चौधरी नीला राम सरपंच चोलटा खुर्द, सरबजीत सिंह सरपंच पोपना, मस्त सिंह देह कलां, अमरजीत सिंह पन्नूआं, सुखजीत सुक्खी पंच, कुलवंत सिंह त्रिपड़ी आदि सहित गांव के गणमान्य तथा बड़ी संख्या में नौजवान भी उपस्थित थे।