5 Dariya News

डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता द्वारा वूमैन आर्टिस्टस एग्जीबिशन का उद्घाटन

कविता मल्होत्रा की पेंटिंग ‘एग्जिट आफ लाईफ़’ को मिला सर्वोच्च पुरस्कार

5 Dariya News

चंडीगढ़ 16-Apr-2019

पंजाब डायरैक्टोरेट जनरल ऑफ पुलिस, दिनकर गुप्ता द्वारा आज यहां गैलरीज़ ऑफ फ़ाईन आर्टस म्युजिय़म, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में 8वीं ऑल इंडिया वूमैन आर्टिस्टस कंटैंपरेरी आर्ट एग्जीबिशन का उद्घाटन किया गया।इस प्रदर्शनी में भाग लेने वालों को संबोधित करते हुये डी.जी.पी. ने कहा कि कला महिला सशक्तिकरण का प्रगटावा है। महिला चित्रकारों के काम को प्रदर्शित करने के लिए आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुये उन्होंने कहा कि महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में पुरूषों के बराबर सशक्त और प्रतिभाशाली हैं।इस मौके पर उन्होंने विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को इनाम भी बांटे। पेशेवर श्रेणी में लखनऊ, उत्तर प्रदेश की कविता मल्होत्रा को उसकी पेंटिंग ‘एग्जिट ऑफ लाईफ़’ के लिए 50,000 रुपए और इलाहाबाद, यू.पी. की नेहा जैसवाल को पटुरकर ‘कैंपानियन’ के लिए 45,000 रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया गया।इसी श्रेणी में पंचकुला की प्रीति धनिया को उसकी पेंटिंग ‘बाऊंडड प्रीशियस टाईम’ के लिए 40,000 रुपए और सोलापुर, महाराष्ट्र की वर्षा मिथुन निरंजन को ‘गुड्ड मार्निंग’ के लिए 35,000 रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया गया।विद्यार्थियों की श्रेणी में अराति मौर्य को उसकी पेंटिंग ‘क्यूरीसिटी -3’ और ऋतु (दोनों खैरागढ़, छत्तीसगढ़ से) को ‘ईमरजैंस’ के लिए 25000 रुपए (हरेक) की नकद राशि से सम्मानित किया गया।इसी श्रेणी में राँची, झारखंड से अगोमोनी सैन को उसकी रचना ‘इनवर्ड लुकिंग’ और हैदराबाद, तेलंगाना की प्रिया सिसोदिया को ‘3 जनरेशनस’ के लिए 20,000 रुपए (हरेक) की नकद राशि से सम्मानित किया गया।