5 Dariya News

सतगुरु माता सुदीक्षा जी का हांगकांग पहुंचने पर स्वागत

5 Dariya News

हांगकांग 15-Apr-2019

निरंकारी मिशन द्वारा हमेशी ही विश्व भाइचारा, एकता, मिलवर्तन, सहनशीलता, प्यार, प्रीत का संदेश समूह मानवता को दिया गया है तथा साथ ही मानव कल्याण के लिए समय समय पर रक्तदान कैंप, वृक्ष लगाना तथा सफाई अभियान भी किया जा रहा है। निरंकारी मिशन द्वारा हमेशा ही विश्व शांति को हमेशा कायम रखने में ही अपना भरपूर योगदान दिया गया है तथा दिया जा रहा है, जिस कारण यू.एन.ओ. ने भी निरंकारी मिशन की इस प्राथमिकता को पुरस्कार देकर निवाजा है। निरंकारी मिशन के मौजूदा सतगुरु माता सुदीक्षा जी द्वारा जहां जिंदगी में मर्यादा कायम रखने पर समय की कदर करने पर जोर दिया जा रहा है वहीं एक निरंकार प्रभु की जानकारी भी दी जा रही है। इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए मानव कल्याण संबंधी चलाई जा रही है यात्रओं के अधीन सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज प्रसिद्ध शहर हांगकांग पहुंचे। वहां पहुंचने पर उनका हांगकांग निवासियों तथा बच्चों द्वारा खुशी के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने कहा कि निरंकारी मिशन द्वारा हमेशा ही प्राथमिकता के आधार पर कोशिश की जा रही है कि सच्चई के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाए मानव को उसके असली उद्देश्य के बारे में समझाया जा सके ताकि पूरी दुनिया में शांति को स्थापित किया जा सके।