5 Dariya News

गत्तके को दिलाई जायेगी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि-बलजीत सिंह सैनी

इंटरनेशनल सिक्ख मार्शल आर्ट अकैडमी द्वारा 6वां विरसा संभाल बैसाखी गत्तका टूर्नामैंट

5 Dariya News

श्री आनन्दपुर साहिब 14-Apr-2019

इंटरनेशनल सिक्ख मार्शल आर्ट अकैडमी (इसमा) और गत्तका एसोसिएशन पंजाब द्वारा आरंभ की गई विरसा संभाल गत्तका लड़ी के अंतर्गत बैसाखी के पवित्र दिवस के मौके पर श्री आनन्दपुर साहिब में जि़ला रूपनगर गत्तका एसोसिएशन के सहयोग से 6वां विरसा संभाल और बैसाखी गत्तका कप करवाया गया।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये इसमा के वित्त सचिव बलजीत सिंह सैनी बताया कि नेशनल गत्तका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रधान और इसमा के चेयरमैन हरजीत सिंह ग्रेवाल के नेतृत्व अधीन करवाए गए इस विरासती टूर्नामैंट में प्रमुख गतका टीमों ने शमशीरों, ढालों, तेगे और खडक़ते खंडों की आवाजों के दरमियान अपने जंगजू करतब दिखाकर दर्शकों को आश्चर्जनक  होने के लिए मजबूर कर दिया। विरासती सिक्ख जंगजू कला के विभिन्न शस्त्रों के बढिय़ा प्रदर्शन के दौरान गत्तकेबाज़ों द्वारा इस मौके पेश किये युद्ध के दृश्य को देखकर दर्शक दंग रह गए।इस मौके पर बोलते सचिव बलजीत सिंह सैनी और जि़ला गत्तका एसोसिएशन रूपनगर के प्रधान अमरजीत सिंह ने कहा कि देश की गौरवमयी खेल गत्तका को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रफुल्लित कर रही इंटरनेशनल सिक्ख मार्शल आर्ट अकैडमी और नेशनल गत्तका एसोसिएशन के नेतृत्व अधीन गत्तके को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरे खेलों की तरह प्रसिद्धि दिलाई जायेगी जिससे गत्तका खिलाड़ी भी दूसरे खिलाडिय़ों की तरह अपना बनता हक और मान -सम्मान हासिल कर सकें। उन्होंने उपरोक्त गत्तका खेल संस्थाओं द्वारा गत्तके को अमीर विरासत पक्ष से और खेल के तौर पर विकसित करने सम्बन्धित किये जा रहे उपरालों का जि़क्र करते इस विरासती खेल को घर -घर की खेल बनाने के लिए समूह समाज सेवी और धार्मिक संस्थाओं समेत सिंह सभाओं से पूर्ण सहयोग की माँग की जिससे इस खेल की मकबूलियत में और विस्तार किया जा सके।इस मौके पर दूसरो के अलावा इसमा के वाइस चेयरमैन अवतार सिंह पटियाला, इसमा के संयुक्त सचिव गुरमीत सिंह राजपुरा, इमसा के जि़ला कॉर्डीनेटर होशियारपुर सचनाम सिंह, जनरल सचिव गुरविन्दर सिंह काकु और गुरदीप सिंह भियोरा भी उपस्थित थे।