5 Dariya News

निर्वाचन आयोग की कोई साख नहीं बची : एन.चंद्रबाबू नायडू

5 Dariya News

नई दिल्ली 13-Apr-2019

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने यहां शनिवार को कहा कि निर्वाचन आयोग ने अपनी साख खो दी है, क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कार्यालय के निर्देशों पर काम कर रहा है।यहां निर्वाचन आयोग मुख्यालय के बाहर संवाददताओं से मुखातिब नायडू ने आयोग की स्वतंत्रता और पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसका स्तर खेल मैदान जैसा हो गया है। यह अब लोकतंत्र का अनिवार्य गुण खो चुका है।तलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा से मुलाकात के बाद मीडिया के सामने अपनी बात रखी।नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश में अधिकारियों का मनमाने ढंग से तबादला कर दिया गया और मुख्य सचिव को बदलकर उनकी जगह ऐसे व्यक्ति को बैठा दिया गया है जो एक मामले में वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी के साथ आरोपी था।आयोग के कार्यो को 'अनुचित' बताते हुए नायडू ने कहा, "निर्वाचन आयोग ने देश के लोगों के बीच अपनी विश्वसनीयता खो दी है और उनकी नजरों में इसकी छवि खरोंच लगी चीज जैसी बन गई है।"उन्होंने कहा कि राज्य में आयोग के जो पर्यवेक्षक भेजे गए हैं, उनका संपर्क राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से रहा है।कम से कम 50 फीसदी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को वीवीपैट से जोड़े जाने की सभी विपक्षी दलों द्वारा उठाई गई मांग का जिक्र करते हुए नायडू ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वीवीपैट लगी एक ईवीएम की संख्या बढ़ाकर पांच करने का जो आदेश सर्वोच्च न्यायालय ने दिया है, वह 'अपर्याप्त' है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर गुरुवार को राज्य में हुए मतदान के दौरान 35 फीसदी ईवीएम में हुई गड़बड़ी के बार में शिकायत की।आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए एक दिन पहले हुए मतदान के दौरान कुछ ईवीएम में खराबी आ गई थी, जिसके कारण मतदान प्रभावित हुआ था। इसे लेकर नायडू ने निर्वाचन आयोग से नाराजगी जताई और उन्होंने इसे एक बड़ा चुनावी फरेब बताया।इससे पहले, गुरुवार को मतदान खत्म होने के बाद नायडू ने उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा के इस बयान की कड़ी निंदा की थी कि ईवीएम में गड़बड़ी एक छोटा मुद्दा है और कहा था कि एक समय तो 4,600 ईवीएम काम नहीं कर रही थीं। इस पर आयोग को जवाब देना चाहिए।