5 Dariya News

राजमार्ग पर नागरिक यातायात प्रतिबंध के खिलाफ धरने पर बैठे उमर अब्दुल्ला

5 Dariya News

श्रीनगर 10-Apr-2019

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला रविवार व बुधवार को नागरिक यातायात पर प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरने पर बैठ गए।एनसी के अन्य वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उमर अब्दुल्ला श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में स्थित नौगाम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरने पर बैठ गए।हाथों में पोस्टर और बैनर लिए एनसी समर्थकों ने बुधवार और रविवार को नागरिक यातायात पर प्रतिबंध के खिलाफ नारेबाजी भी की।धरने के दौरान एनसी कार्यकर्ताओं ने कहा, "मोदी तुम्हारी मनमानी नहीं चलेगी।"राजमार्ग पर सुरक्षा बलों के काफिले की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने रविवार और बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागरिक व सार्वजनिक परिवहन को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है।पुलवामा जिले में 14 फरवरी को आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद हो जाने की घटना के बाद यह फैसला लिया गया है।प्रशासन ने कहा है कि मेडिकल एमर्जेसी, वकीलों, चिकित्सकों, पर्यटकों, सरकारी कर्मचारियों, स्कूली बसों और किसानों की आवाजाही पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।उन्होंने यह भी कहा है कि प्रामाणिक नागरिक आवाजाही को इजाजत देने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी चौराहों पर जिला अधिकारियों की तैनात कर दिया गया है।सब्जियों, मटन जैसी अन्य खराब होने वाली वस्तुओं का कारोबार करने वाले स्थानीय व्यापारियों का तर्क है कि रविवार और बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिबंध के कारण बाजारों में सामान्य व्यापार करने में असमर्थ रहने से उनका माल भंडार में रखे-रखे खराब हो जाता है।