5 Dariya News

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के हमले में बीएसएफ के 4 जवान शहीद

5 Dariya News

नई दिल्ली 04-Apr-2019

लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में गुरुवार को नक्सलियों के हमले में एक सहायक सब इंस्पेक्टर सहित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान शहीद हो गए। हमले के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें दो अन्य जवान घायल हो गए।बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि जवान कांकेर जिले के पखानजुर इलाके में रोजना की तरह गश्त कर रहे थे, उसी दौरान नक्सलियों द्वारा इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से किए गए हमले की चपेट में वे आ गए। हमले के बाद दोनों तरफ से धुआंधार गोलीबारी शुरू हो गई।उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने पूर्वाह्न् 11.45 बजे हमला किया, जिसमें सहायक सब इंस्पेक्टर बिपुल बोरा, कांस्टेबल सीलम रामकृष्णा, इशरार खान और तुमेश्वर की जान चली गई। ये सभी बीएसएफ की 114वीं बटालियन के जवान थे।बीएसएफ की ओर से जारी बयान के अनुसार, "नक्सली भी हताहत हुए हैं। इलाके को घेर लिया गया। घायल बीएसएफ जवानों को अस्पताल पहुंचा दिया गया।"केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ जवानों के शहीद हो जाने पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने अर्धसैनिक बल के महानिदेशक रजनीकांत मिश्रा से इस घटना के बारे में जानकारी ली।राजनाथ ने ट्वीट कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि "वे बहादुरी से लड़ते हुए देश के लिए अपने प्राण गंवा दिए।"