जम्मू जम्मू-कश्मीर और भारत के बीच सेतु है अनुच्छेद 370 : महबूबा मुफ्ती
5 Dariya News

जम्मू-कश्मीर और भारत के बीच सेतु है अनुच्छेद 370 : महबूबा मुफ्ती

5 Dariya News

श्रीनगर 30-Mar-2019

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर और भारत के बीच सेतु का काम करता है और अगर इसे हटाया जाएगा तो प्रदेश के लोग यह सोचने पर मजबूर होंगे कि क्या वे नई दिल्ली के साथ रहना चाहते हैं या नहीं।पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर अनुच्छेद 370 को हटाया जाता है तो जम्मू-कश्मीर और भारत के बीच नई शर्ते काम करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में देश के एकमात्र मुस्लिम आबादी बहुल प्रदेश के लोगों को यह सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा कि क्या वे भारत के साथ रहना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा, "अगर आप उस सेतु (अनुच्छेद 370) को तोड़ेंगे तो आपको दोबारा भारत और जम्मू-कश्मीर के बीच संबंध को लेकर बातचीत करनी होगी।"महबूबा मुफ्ती का यह बयान केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा अनुच्छेद 35 को लेकर की गई टिप्पणी के बाद आया है। जेटली ने कहा कि अच्छेद 35 एक संवैधानिक रूप से दोषपूर्ण और जम्मू-कश्मीर के आर्थिक विकास में बाधक है।

 

i