5 Dariya News

विकास के लिए पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध जरूरी : फारूक अब्दुल्ला

5 Dariya News

कडपा (आंध्र प्रदेश) 26-Mar-2019

नेशनल कांफ्रेंस नेता और जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध को आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केवल इससे ही दोनों देशों में विकास और समृद्धि सुनिश्चित होगी।फारूक ने तेलुगू देशम पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए कहा, अगर हमारे पड़ोसी के साथ और पड़ोसी के हमारे साथ दोस्ताना संबंध हैं तो दोनों प्रगति करेंगे। अगर हम एक-दूसरे से दुश्मनी रखेंगे तो दोनों देशों की प्रगति ठहर जाएगी।उन्होंने भाजपा पर राम मंदिर और पाकिस्तान पर हमले का चुनाव के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा, वे आज कह रहे हैं कि उन्होंने पाकिस्तान पर हमला किया। वे और कुछ नहीं कह रहे हैं। वे समझते हैं कि लोग मूर्ख हैं और उनपर विश्वास करेंगे। हम भारतीय भारत को मजबूत करना चाहते हैं और साथ ही हम चाहते हैं कि हमारे पड़ोसी भी मजबूत हों और आतंकवाद का सफाया हो।उन्होंने भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उस बयान की याद दिलाई, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोस्तों को बदला जा सकता है, लेकिन पड़ोसियों को बदला नहीं जा सकता।उन्होंने कहा, आज मैं भाजपा नेताओं को कहना चाहता हूं, जो यह सोचते हैं कि वे देश को मजबूत कर रहे हैं। देश तभी मजबूत होगा जब हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई मजबूत होंगे। जब उनके बच्चे सम्मान के साथ रहेंगे और जब उनके बच्चों के पास नौकरियां होंगी।यह कहते हुए कि विविधता में एकता ही भारत की खूबसूरती है, फारूक अब्दुल्ला ने विभिन्न समुदायों के बीच नफरत फैलाने के प्रयासों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, जम्मू एवं कश्मीर गांधीजी के कारण भारत का हिस्सा बना। आज का भारत गांधीजी का भारत नहीं है।उन्होंने कहा कि कश्मीर न कभी पाकिस्तान का हिस्सा रहा न कभी पाकिस्तान का हिस्सा होगा।