5 Dariya News

त्रिदिवसीय फागू जाच, फाग मेलाद्ध कुल्लू का शुभारम्भ होली संध्या के साथ हुआ

5 Dariya News

कुल्लू 22-Mar-2019

कुल्लू के अखाड़ा बाज़ार में देवता ध्रुव ऋषि के सम्मान में प्राचीन फागू जाच, फाग मेलाद्ध बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। यह फागू जाच, फाग मेलाद्ध जोकि विलुप्त हो चूका था उसे अब एक बड़े स्तर पर मनाने के लिए फागू जाच, फाग मेलाद्ध कमेटी नगर परिषद कुल्लू जिला प्रशासन सूत्रधार कला संगम व स्थानीय जनता ने सफलता हासिल की।  इस त्रिदिवसीय फागू जाच, फाग मेलाद्ध कुल्लू का शुभारम्भ 16 मार्च को होली संध्या के साथ हुआ ।फागू जाच ;फाग मेलाद्ध कुल्लू में 21 मार्च को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में एच०पी०एम०सी० के उपाध्यक्ष राम सिंह ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की तथा साथ ही कंवर आदित्य विक्रम सिंह अध्यक्ष युवा कांग्रेस मण्डी संसदीय क्षेत्र बतौर विशेष अतिथि पधारे । फागू जाच ;फाग मेलाद्ध कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सेन ने पधारे हुए मुख्यातिथि व विशेष अतिथि का कुल्लवी परम्परा अनुसार स्वागत किया तथा साथ ही प्रायोजकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया । इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुल्लू के सुप्रसिद्ध गायक रमेश ठाकुर नीरू चाँदनी डी.पायरेट्स तथा सूत्रधार कला संगम के कलाकरों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी ।सूत्रधार कला संगम के कलाकार भूपेन्द्र ठाकुर निखिल कौशल बबिता ठाकुर ट्विंकल ;टिंकूद्ध जीवन बुढाल तथा लाल सिंह ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज से पंडाल में बैठे सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया । डी.पायरेट्स ग्रुप ने आधुनिक नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी । कुल्लू की सुप्रसिद्ध गायिका नीरू चाँदनी ने अपनी मधुर आवाज़ में फ़िल्मी पंजाबी लाहौली व कुल्लवी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी ।मेले की सांस्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकार रमेश ठाकुर ने फ़िल्मी पंजाबी नेपाली लाहौली तथा कुल्लवी गीतों को गाकर सभी दर्शकों को खूब नचाया ।इस फागू जाच ;फाग मेलाद्ध कुल्लू की सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर फागू जाच ;फाग मेलाद्ध कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सेनए महामंत्री मुनीश शर्माए महामंत्री कार्तिक चौधरी तथा कोषाध्यक्ष विशाल शर्मा सहित पार्षद कुब्जा ठाकुरए उस्मज शर्मा पूजा शर्मा अनीता शर्मा व अटल थापा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । फागू जाच ;फाग मेलाद्ध कमेटी तथा सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि इस फागू जाच ;फाग मेलाद्ध कुल्लू में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ.साथ झूले खाने.पीने तथा हस्तशिल्पियों के स्टालों का भी प्रबंध किया गया है।